Ek Mutthi Mein Dil

एक मुट्ठी में दिल, एक मुट्ठी में प्यार
एक मुट्ठी में दिल, आहा, एक मुट्ठी में प्यार
एक आँख में इशारे, एक आँख में क़रार

मेरे पास हैं चीज़ें चार, बोलो जी, लेंगे?
क्या आप लेंगे? क्या चारों लेंगे?
(हाँ) तो फिर ले जाओ

एक मुट्ठी में दिल, एक मुट्ठी में प्यार
एक आँख में इशारे, एक आँख में क़रार

गोरी बाँहें, गुलाबी रुख़्सार
पलकों की मस्ती, निगाहों का ख़ुमार
कर दूँ तुझ पे निसार
कर दूँ तुझ पे निसार

मेरे पास हैं चीज़ें चार, बोलो जी, लेंगे?
क्या आप लेंगे? क्या चारों लेंगे?
(हाँ, जी) तो फिर ले जाओ

एक मुट्ठी में दिल, एक मुट्ठी में प्यार
एक आँख में इशारे, एक आँख में क़रार

ज़ुल्फ़ों की ख़ुशबू, कजरे की धार
अल्हड़ जवानी, ये खिलती बहार
दूँ नगद, ना करूँ उधार
दूँ नगद, ना करूँ उधार

मेरे पास हैं चीज़ें चार, बोलो जी, लेंगे?
क्या आप लेंगे? क्या चारों लेंगे?
(Yes, yes, yes) तो फिर ले जाओ

एक मुट्ठी में दिल, एक मुट्ठी में प्यार
एक आँख में इशारे, एक आँख में क़रार

प्यार के हैं वादे, मिलन की बहार
मन के ये अरमाँ, ये तन का सिंगार
कहते हैं तुझ से पुकार
कहते हैं तुझ से पुकार

मेरे पास हैं चीज़ें चार, बोलो जी, लेंगे?
क्या आप लेंगे? क्या चारों लेंगे?
(हाँ, जी) तो फिर ले जाओ

एक मुट्ठी में दिल, एक मुट्ठी में प्यार
एक आँख में इशारे, एक आँख में क़रार

मेरे पास हैं चीज़ें चार, बोलो जी, लेंगे?
क्या आप लेंगे? क्या चारों लेंगे?
(हाँ-हाँ) तो फिर ले जाओ

एक मुट्ठी में दिल, हाँ, एक मुट्ठी में प्यार
एक आँख में इशारे, एक आँख में क़रार



Credits
Writer(s): Madan Mohan, Varma Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link