Sham Salona Main Hoon Gori

शाम सलोना, मैं हूँ गोरी, लड़ गए नैना चोरी-चोरी
इन्हें आके ज़रा समझा जा कि राधा का जी ना लगे
ना लगे, ना लगे, हाय-हाय, जी ना लगे

शाम सलोना, मैं हूँ गोरी, लड़ गए नैना चोरी-चोरी
इन्हें आके ज़रा समझा जा कि राधा का जी ना लगे
ना लगे, ना लगे, हाय-हाय, जी ना लगे
शाम सलोना, मैं हूँ गोरी

छेड़े रोज़ सखियों का छलिया वो जमुना के तट पे
नित-नित जलाए मुझे आके कन्हैया पनघट पे
कितना वो मुझे तड़पाएगा?
फिर भी वो मेरे पास आएगा

ओ, कन्हैया, ओ, कन्हैया
ओ, कन्हैया, ओ, कन्हैया

जाके उसे कोई समझाए कि राधा का जी ना लगे
ना लगे, ना लगे, हाय-हाय, जी ना लगे
शाम सलोना, मैं हूँ गोरी

१६ बसंत बीते इंतज़ार में, हो
१६ बसंत बीते इंतज़ार में
तिरमन को रंग लिया तेरे प्यार में
तिरमन को रंग लिया तेरे प्यार में

१६ बसंत बीते इंतज़ार में
पूनम की रतियाँ ढूँढे मेरी अँखियाँ
करके तेरी बतियाँ ताने दे रे सखियाँ

आजा-आजा...

आजा, आजा, आजा, आजा छलिया कि राधा का जी ना लगे
ना लगे, ना लगे, हाय-हाय, जी ना लगे
शाम सलोना, मैं हूँ गोरी

अपनी पालिया में मुरली के ताने बसा लूँ
मन के मैं दर्पण में तेरी सूरतिया सजा लूँ
राधा तेरी आज हुई बाँवरी
साँवरे को ढूँढती है साँवरी

ओ, कन्हैया, ओ, कन्हैया
ओ, कन्हैया, ओ, कन्हैया

घड़ी, घड़ी, घड़ी याद आए कि राधा का जी ना लगे
ना लगे, ना लगे, हाय-हाय, जी ना लगे
शाम सलोना, मैं हूँ गोरी, लड़ गए नैना चोरी-चोरी

इन्हें आके ज़रा समझा जा कि राधा का जी ना लगे
ना लगे, ना लगे, हाय-हाय, जी ना लगे
शाम सलोना, मैं हूँ गोरी



Credits
Writer(s): Madan Mohan, Varma Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link