Surmai Shaam (From "Lekin")

सुरमई शाम इस तरह आए
सुरमई शाम इस तरह आए
साँस लेते हैं जिस तरह साए
सुरमई शाम इस तरह आए
साँस लेते हैं जिस तरह साए
सुरमई शाम...

कोई आहट नहीं बदन की कहीं
फिर भी लगता है, तू यहीं है कहीं

कोई आहट नहीं बदन की कहीं
फिर भी लगता है, तू यहीं है कहीं
वक़्त जाता सुनाई देता है
तेरा साया दिखाई देता है

जैसे ख़ुशबू नज़र से छू जाए
जैसे ख़ुशबू नज़र से छू जाए
साँस लेते हैं जिस तरह साए
सुरमई शाम...

दिन का जो भी पहर गुज़रता है
कोई एहसान सा उतरता है

दिन का जो भी पहर गुज़रता है
कोई एहसान सा उतरता है
वक़्त के पाँव देखता हूँ मैं
रोज़ ये छाँव देखता हूँ मैं

आए, जैसे कोई ख़याल आए
आए, जैसे कोई ख़याल आए
साँस लेते हैं जिस तरह साए
सुरमई शाम इस तरह आए
साँस लेते हैं जिस तरह साए
सुरमई शाम...



Credits
Writer(s): Gulzar, Hridaynath Mangeshkar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link