Hain Jo Yehi Pyar Ka Trailor

जीजा जी दीदी को देखे, दीदी जीजा जी को
मैं भूखी-प्यासी बैठी हूँ, ये नहीं होश किसी को
(चुप साली, साली नहीं, sister-in-law, sister-in-law)

है जो यही...
है जो यही प्यार का trailer
तो picture ना जाने क्या होगी
है जो यही प्यार का trailer
तो picture ना जाने क्या होगी

हो, hero जी, heroine जी
अब और rehearsal जाने दो

है जो यही प्यार का trailer
तो picture ना जाने क्या होगी

ना माँगूँ घोड़ा, ना माँगूँ हाथी
माँगू हूँ केवल (only, only)
माँगू हूँ केवल सब्जी-चपाती
क्यूँ यूँ ही टर-टर भेजा है खाती?

भेजा ही तुम दोनों का नहीं है
वरना कभी की मैं खा भी जाती
(तू बाज़ नहीं आती)
क्या बाज़ आऊँ, तुम ख़ुद ही सोचो
फ़ाक़े से मेरी है जान जाती

मुझको बचा लो शादी के दिन तक
घट जाएगा, वरना आज इक बाराती
चावल भी धरे हैं, कद्दू भी है काटा (ओ-हो!)
क्यूँ सर पे चढ़ी है? जा गूंथ ले आटा (अच्छा जी!)

है जो यही...
हो, है जो यही प्यार का trailer
तो picture ना जाने क्या होगी
है जो यही प्यार का trailer
तो picture ना जाने क्या होगी

इस भूतनी को घर से भगा दो
जल्दी से इसकी, ओ-ओ, शादी करा दो
हाँ जी, क्या कष्ट पहुँचा है? ये तो बता दो
(What is that trouble, sir?)

मैं किस को देखूँ? तुम जीजा जी हो
अपने सा husband इसको भी ला दो
(अरे, husband जानती है? पति? पति?)
(पता है, अरे, पता नहीं, पति, पति)

इस जैसा बुद्धू मैं तो ना लूँगी
चाहे गड्ढे में मुझ को गिरा दो
(Umm, गाली देती है, साली)
(साली दे सकती है गाली)

लड़का तो है देखा (अच्छा!) लंगड़ाता है थोड़ा
और बात करे तो हक-हक-हकलाता है थोड़ा (हाँ, मारूँगी)

ओ sister जी, ओ mister जी
ये मारा-मारी जाने दो, जाने दो

है जो यही...
हो, है जो यही प्यार का trailer
तो picture ना जाने क्या होगी
है जो यही प्यार का trailer
तो picture ना जाने क्या होगी



Credits
Writer(s): Ravindra Jain, Ludiavani Sahir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link