Kuch Nasha To Aapki Baat Ka Hai

कुछ नशा तो आपकी बात का है
कुछ नशा तो धीमी बरसात का है
कुछ नशा तो आपकी बात का है
कुछ नशा तो धीमी बरसात का है

हमें आप यूँ ही शराबी ना कहिए
इस दिल पे असर तो आपकी मुलाक़ात का है
कुछ नशा तो आपकी बात का है

वो हक़ीकत है जो लगता है ख़यालों की तरह
फूल की खुशबू की बादल की मिसालों की तरह
कोई भी वक़्त हो रहता है उजलों की तरह
दिन में है रोशनी और चाँद मेरी रात का है

कुछ नशा तो आपकी बात का है
कुछ नशा तो धीमी बरसात का है

नाम जो मेरा कभी आया तेरी बातों में
चाँदनी फैल गई जैसे मेरी रातों में
आ जब से तेरा हाथ मेरे हाथों में
डर ना अब मुझको ज़माने का, ना हालात का है

कुछ नशा तो आपकी बात का है
कुछ नशा तो धीमी बरसात का है

अब यही सोच हैं बस तेरे लिए ही सोचूँ
शेर में जो भी लिखूँ तेरे लिए ही लिखूँ
ना तुझे देखने दूँ ना और किसी को देखूँ
अब तो बस एक ही सपना मेरे दिन-रात का है

कुछ नशा तो आपकी बात का है
कुछ नशा तो धीमी बरसात का है
हमें आप यूँ ही शराबी ना कहिए
इस दिल पे असर तो आपकी मुलाक़ात का है

कुछ नशा तो आपकी बात का है
कुछ नशा तो धीमी बरसात का है



Credits
Writer(s): Pankaj Udhas, Mumtaj Rashid
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link