Aankhein

आंखें कुछ कह रही
यह आंखें हैं कुछ कह रही
कह दें तो कह दें तुझे
चुप चाप कैसे रहें
गुप चुप इशारों में ही
आज यह आंखें हैं कुछ कह रही
कह दें तो कह दें तुझे
चुप चाप कैसे रहें
गुप चुप इशारों में ही
आज यह आंखें हैं कुछ कह रही

कितने अफ़साने मुस्का रहे
इक ज़रा सा वो घबरा रहे
मुश्किल है जीना मेरा
मुमकिन है जाएगी जान
सुन तो ले एक बार

आंखें हैं कुछ कह रही
यह आंखें कुछ कह रही
कह दें तो कह दें तुझे
चुप चाप कैसे रहें
गुप चुप इशारों में ही
आज यह आंखें हैं कुछ कह रही

आंखें कुछ कह रही
आंखें कुछ कह रही

एक बस मैं हूँ बस एक तुम
कैसे होजाए होश ना घूम
मौसम गुलाबी हुआ
हल्का सा छाया नशा
और भर के खुमार

आंखें कुछ कह रही
यह आंखें
करती हैं तुम से इल्तेजा
जी यू जलाओ ना बस मुस्कुराओ ना
एक बार पास आओ ना सुनो ना

आंखें कुछ कह रही
यह आंखें हैं कुछ कह रही
कह दें तो कह दें तुझे
चुप चाप कैसे रहें
गुप चुप इशारों में ही
आज यह आंखें कुछ कह रही
यह आंखें हैं कुछ कह रही
आंखें कुछ कह रही
यह आंखें हैं कुछ कह रही
आंखें हैं कुछ कह रही
आंखें हैं कुछ कह रही



Credits
Writer(s): Amitabh Varma, Vivek Philip
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link