Naam Likh Kar

नाम लिख कर वो मेरा रेत पर मिटा देगा
नाम लिख कर वो मेरा रेत पर मिटा देगा
याद आ जाने की वो मुझको यूँ सज़ा देगा
नाम लिख कर वो मेरा रेत पर मिटा देगा

हमने बोई नहीं इस साल दुश्मनी की फ़सल
हमने बोई नहीं इस साल दुश्मनी की फ़सल
शायद इस बार कोई दोस्त ही दग़ा देगा
शायद इस बार कोई दोस्त ही दग़ा देगा

कुछ इस तरह से है शामिल मेरी मिट्टी में हँसी
कुछ इस तरह से है शामिल मेरी मिट्टी में हँसी
छू के देखो, मेरा हर ज़ख्म मुस्कुरा देगा

नाम लिख कर वो मेरा रेत पर मिटा देगा
याद आ जाने की वो मुझको यूँ सजा देगा
नाम लिख कर वो मेरा रेत पर मिटा देगा
नाम लिख कर वो मेरा रेत पर मिटा देगा



Credits
Writer(s): Deepak Pandit, Vaibhav Modi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link