Gudiya Tujh Par Ik Pal

गुड़िया तुझ पर इक पल हसना, इक पल रोना आए

गुड़िया तुझ पर इक पल हसना, इक पल रोना आए
वक्त बना वो बच्चा जिसके हाथ खिलौना आए
इक पल हसना आए, इक पल रोना आए
इक पल हसना आए, इक पल रोना आए

ऐसी चली हालात की आँधी, बुझ गई मन की ज्योति

ऐसी चली हालात की आँधी, बुझ गई मन की ज्योति
अरमानों की डोर यूँ टूटी, बिख़र गए सब मोती

तेरे अश्क़ों को माला में...
तेरे अश्कों को माला में किसे पिरोना आए?
किसे पिरोना आए?

इक पल हसना आए, इक पल रोना आए
इक पल हसना आए, इक पल रोना आए

तेरा कोई ज़ोर चले ना इस दुनिया के आगे
तेरा कोई ज़ोर चले ना इस दुनिया के आगे
तुझ पर अपना हुकुम चलाएँ रस्म-ओ-रिवाज के धागे

तेरी मजबूरी को...
तेरी मजबूरी को ग़म का बोझ ही ढोना आए
वक्त बना वो बच्चा जिसके हाथ खिलौना आए

इक पल हसना आए, इक पल रोना आए
इक पल हसना आए, इक पल रोना आए

सबने शोर मचा कर कह दी अपनी-अपनी बात

सबने शोर मचा कर कह दी अपनी-अपनी बात
बैठी रही ख़ामोश ही गुड़िया दिल पर रख कर हाथ

पार लगाना कोई ना जाने...
पार लगाना कोई ना जाने, सबको डुबोना आए
सबको डुबोना आए

इक पल हसना आए, इक पल रोना आए
इक पल हसना आए, इक पल रोना आए

काश कभी कानून की देवी आँख से पट्टी खोले

काश कभी कानून की देवी आँख से पट्टी खोले
देख के सब इंसाफ़ करे, वो सच को बराबर तोले

रस्मों के संग जज़्बों को भी...
रस्मों के संग जज़्बों को भी उसे समोना आए
वक्त बना वो बच्चा जिसके हाथ खिलौना आए

इक पल हसना आए, इक पल रोना आए
इक पल हसना आए, इक पल रोना आए

गुड़िया तुझ पर इक पल हसना, इक पल रोना आए
वक्त बना वो बच्चा जिसके हाथ खिलौना आए
इक पल हसना आए, इक पल रोना आए
इक पल हसना आए, इक पल रोना आए



Credits
Writer(s): Vivek Prakash, Madan Pal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link