Salamat Rahe Dostana Hamara - Part 1 / From "Dostana"

बने चाहे दुश्मन ज़माना हमारा
बने चाहे दुश्मन ज़माना हमारा
सलामत रहे दोस्ताना हमारा

बने चाहे दुश्मन ज़माना हमारा
सलामत रहे दोस्ताना हमारा
सलामत रहे दोस्ताना हमारा

बने चाहे दुश्मन ज़माना हमारा
सलामत रहे दोस्ताना हमारा

वो ख़्वाबों के दिन, वो किताबों के दिन
वो ख़्वाबों के दिन, वो किताबों के दिन
सवालों की रातें, जवाबों के दिन

कई साल हमने गुज़ारे यहाँ
यहीं साथ खेले हुए हम जवाँ
हुए हम जवाँ

था बचपन बड़ा आशिक़ाना हमारा
सलामत रहे दोस्ताना हमारा
बने चाहे दुश्मन ज़माना हमारा
सलामत रहे दोस्ताना हमारा

ना बिछड़ेंगे मर के भी हम दोस्तों
ना बिछड़ेंगे मर के भी हम दोस्तों
हमें दोस्ती की कसम दोस्तों

पता कोई पूछे तो कहते हैं हम
एक-दूजे के दिल में रहते हैं हम
रहते हैं हम

नहीं और कोई ठिकाना हमारा
सलामत रहे दोस्ताना हमारा
बने चाहे दुश्मन ज़माना हमारा
सलामत रहे दोस्ताना हमारा
सलामत रहे दोस्ताना हमारा

बने चाहे दुश्मन ज़माना हमारा
सलामत रहे दोस्ताना हमारा



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Laxmikant Pyarelal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link