Dillagi Ne Di Hawa (with Dialogue)

ये Amitabh के romance की एक अदा थी
धीमी-धीमी, प्यारी-प्यारी
मगर उन के प्यार का style भी सतरंगी है भाई

कभी चुमकार, तो कभी लठमार
कभी मुस्कुराहट की धूप
तो कभी शरारत का तूफ़ान

आप उन की मोहब्बत के कई रंग देखेंगे
जैसा की मैंने आपको बताया
अधिकतर गीतों के ज़रिए, और कुछ-कुछ dialogue द्वारा

मगर आगे बढ़ने से पहले बहनों और भाईयों इतना बात दूँ आपको
कि इस में जो संवाद शामिल किए गए हैं ना
ये ज़रूरी नहीं के वो उन्हीं फ़िल्मों के हों
जिन के गीतों के साथ इन्हें जोड़ा गया है

मतलब ये के गीत किस film का है
ये तो आप आसानी से जान ही लेंगे
मगर संवाद किस film का है ये आपको परखना होगा

जी हाँ, बस तो अब अपने दोस्त Ameen Sayani को
अपना भाषण बंद करने की इजाज़त दीजिए बहनों ओर भाईयों
अब मैं आपको आख़िरी में मिलूँगा

तब तक जी-भर कर सुनिए
कि हमारा Amitabh क्या बोला और क्या गाया
इस में romance करते हुए

दिल्लगी ने दी हवा, थोड़ा सा धुआँ उठा
और आग जल गई
तेरी मेरी दोस्ती प्यार में बदल गई
तेरी मेरी दोस्ती
तेरी मेरी दोस्ती प्यार में बदल गई

दिल्लगी ने दी हवा, थोड़ा सा धुआँ उठा
और आग जल गई
तेरी मेरी दोस्ती प्यार में बदल गई
तेरी मेरी दोस्ती
तेरी मेरी दोस्ती प्यार में बदल गई

दिल्लगी ने दी हवा, थोड़ा सा धुआँ उठा
और आग जल गई

पहले-पहले कम मिले
फिर तो खूब हम मिले
एक मुलाक़ात में
उसकी बात-बात में

जाने तूने क्या कहा?
जाने मैंने क्या सुना?
जाने तूने क्या कहा?
जाने मैंने क्या सुना?

तूने किया मज़ाक़
मेरी जाँ निकल गई
तेरी मेरी दोस्ती प्यार में बदल गई
तेरी मेरी दोस्ती
तेरी मेरी दोस्ती प्यार में बदल गई

दिल्लगी ने दी हवा, थोड़ा सा धुआँ उठा
और आग जल गई

दो दिलों के मेल में
इस नज़र के खेल में

ऐसे दिल धड़क गया
शोर दूर तक गया
ऐसे दिल धड़क गया
शोर दूर तक गया

क्या ये खून माफ़ है?
ये कोई इंसाफ़ है?
आँखों का था कसूर
छुरी दिल पे चल गई

तेरी मेरी दोस्ती प्यार में बदल गई
तेरी मेरी दोस्ती प्यार में बदल गई

दिल्लगी ने दी हवा (हवा), थोड़ा सा धुआँ उठा (उठा)
और आग जल गई
ओ, तेरी मेरी दोस्ती प्यार में बदल गई
तेरी मेरी दोस्ती



Credits
Writer(s): Laxmikant Pyarelal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link