Kasme Vaade Nibhayenge Hum (with Dialogue)

आपका बहुत-बहुत शुक्रिया
हाँ, वो तो मुझे मालूम था (क्या मालूम था?)
कहानी शुरू (कहानी?) हाँ!
आप मेरा शुक्रियादा करेंगी और मैं बढ़ाई मारते हुए कहूँगा
"अरे, इसमें शुक्रियादा करने की क्या बात है, ये तो मेरा फ़र्ज़ था"

फिर आप मेरा नाम पूछेगी, मैं कहूँगा, "मेरा नाम है John, Johnny, जनार्धन"
फिर आप पूछेगी मैं रहता कहाँ हूँ, मैं five-star hotel में रहता हूँ
फिर आप पूछेगी मैं काम क्या करता हूँ
मैं लोगों का पेट भरता हूँ, भूखों को खाना खिलाता हूँ

लेकिन आप ये सब (एक minute, एक minute, एक minute)
मुझे कुछ बोलने का मौका तो दीजिए
देखिए, हर indian picture में ऐसा ही होता है
Villain अपने छः-आठ गुंडों के साथ heroine की छेड़खानी करता है

एक ख़ास मौके पर hero की entry होती है, audience में ताली
उसके बाद hero villain और उसके गुंडों को दे दनादन करता है
जैसे कि अभी आपने देखा
उसके बाद hero-heroine में प्यार, फिर शादी, यानी happy-end

क़स्में-वादे निभाएँगे हम
मिलते रहेंगे जनम-जनम
ओ, क़स्में-वादे निभाएँगे हम
मिलते रहेंगे जनम-जनम

ओ, देखा मैंने तुझको तो मुझे ऐसा लगा
बरसों का सोया हुआ प्यार मेरा जगा
तू है दीया, मैं हूँ बाती, आजा, मेरे जीवन साथी

क़स्में-वादे निभाएँगे हम
मिलते रहेंगे जनम-जनम

चेहरों से हों अनजाने हम
दिल तो दिल को पहचाने
कभी प्यार नहीं मरता है
पागल प्रेमी ही जाने

आ जाती है लब पे ख़ुद ही
भूली-बिसरी बात

हो, क़स्में-वादे निभाएँगे हम
मिलते रहेंगे जनम-जनम

तू है मेरे जीने का सहारा
सदियों पुराना है साथ हमारा
तू है दीया, मैं हूँ बाती, आजा, मेरे जीवन साथी

हो, क़स्में-वादे निभाएँगे हम
मिलते रहेंगे जनम-जनम

जिस दिल में प्यार बसा है
वो दिल भगवान की मूरत
ये मूरत कभी ना बदले
बदले इंसान की सूरत

दिल के बंधन इतने सच्चे
जितने ये दिन-रात

ओ, क़स्में-वादे निभाएँगे हम
मिलते रहेंगे जनम-जनम
क़स्में-वादे निभाएँगे हम
मिलते रहेंगे जनम-जनम



Credits
Writer(s): R. D. Burman, Gulshan Bawra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link