Kitne Parwane Jale - Live In India/1984

कितने परवाने
कितने परवाने, परवाने, परवाने, परवाने, परवाने
कितने परवाने जले राज़ ये पाने के लिए

कितने परवाने जले राज ये पाने के लिए
शमा जलने के लिए है या जलाने के लिए
शमा जलने के लिए है या जलाने के लिए
कितने परवाने जले राज़ ये पाने के लिए

रोने वाले...
रोने वाले तुझे रोने का सलीका भी नहीं
रोने वाले तुझे रोने का सलीका भी नहीं
रोने वाले, रोने वाले, रो, रोने वाले, रोने वाले
रोने वाले तुझे रोने का सलीका भी नहीं
अश्क पीने के लिए है या बहाने के लिए
अश्क पीने के लिए है या बहाने के लिए

शमा जलने के लिए है या जलाने के लिए
कितने परवाने जले राज़ ये पाने के लिए

इसमें ये शेर सुना रहा हूँ
मैंने ये record नही किया था
आपके लिए नया है
शमा की गोद में...
शमा की गोद में जलकर पतंगे ने ये कहा
शमा की गोद में, गोद में, शमा की गोद में, गोद में
शमा की गोद में जलकर पतंगे ने ये कहा
क्यूँ जला करती है तू मुझको जलाने के लिए
क्यूँ जला करती है तू मुझको जलाने के लिए

शमा जलने के लिए है या जलाने के लिए
कितने परवाने जले राज़ ये पाने के लिए

मुझको मालुम था...
मुझको मालुम था आप आयेंगे मेरे घर लेकिन
मुझको मालुम था आप आयेंगे मेरे घर लेकिन
मुझको मालुम था आप आयेंगे मेरे घर लेकिन
खुद चला आया हुँ मैं याद दिलाने के लिए
खुद चला आया हुँ मैं याद दिलाने के लिए

शमा जलने के लिए है या जलाने के लिए
कितने परवाने जले राज़ ये पाने के लिए

एक ओर नया शेर
हाथ थक जायेंगे...
हाथ थक जायेंगे क्यों पीस रहे हो मेहंदी
हाथ थक जायेंगे क्यूँ पीस रहे हो मेहंदी
हाथ थक जायेंगे क्यूँ पी...
हाथ थक जायेंगे...
हाथ थक जायेंगे क्यूँ पीस रहे हो मेहंदी
खून...
खून हाज़िर है हथेली लगाने के लिए
खून हाज़िर है हथेली लगाने के लिए

शमा जलने...
शमा जलने के लिए है या जलाने के लिए
कितने परवाने जले राज़ ये पाने के लिए
इसी ग़ज़ल से आज की महफिल मैं खत्म कर रहा हूँ
कितने परवाने जले राज़ ये पाने के लिए
पाने के लिए, पाने के लिए



Credits
Writer(s): Anup Jalota, Shakeel
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link