Jawani Deewani (From "Chamatkar")

जवानी दीवानी, थोड़ी आग है, थोड़ा सा पानी
जवानी दीवानी, थोड़ी आग है, थोड़ा सा पानी
आग-पानी के मिलन से बनती है प्यार की कहानी

जवानी दीवानी, थोड़ी आग है, थोड़ा सा पानी
आग-पानी के मिलन से बनती है प्यार की कहानी
(जवानी दीवानी, थोड़ी आग है, थोड़ा सा पानी)

(एक, दो, तीन, चार, पाँच, छः, सात)
(ओए, हाथ पकड़ मेरा, चल मेरे साथ)
(एक, दो, तीन, चार, पाँच, छः, सात)
(ओए, हाथ पकड़ मेरा, चल मेरे साथ)

जब से हुई तेरी-मेरी मुलाक़ात
Hey, धक-धक धड़के ये दिल दिन-रात
Hey, जब से हुई तेरी-मेरी मुलाक़ात
धक-धक धड़के ये दिल दिन-रात

दिल ने सुनी ना कभी दुनिया की बात
अरे, दुनिया चली ना कभी दिल के साथ
दिल ने सुनी ना कभी दुनिया की बात
हाँ, दुनिया चली ना कभी दिल के साथ

दिल-दुनिया की है दुश्मनी पुरानी

जवानी दीवानी, थोड़ी आग है, थोड़ा सा पानी
आग-पानी के मिलन से बनती है प्यार की कहानी
(जवानी दीवानी, थोड़ी आग है, थोड़ा सा पानी)

(एक, दो, तीन, चार, पाँच, छः, सात)
(याद रहेगी तेरी-मेरी मुलाक़ात)
(एक, दो, तीन, चार, पाँच, छः, सात)
(याद रहेगी तेरी-मेरी मुलाक़ात)

किस-किस की महफ़िल में
किस-किस ने किस-किस को kiss किया?
किस-किस की महफ़िल में
किस-किस ने किस-किस को kiss किया?
एक वो है जिसने हर miss को kiss किया
एक मैं हूँ जिसने हर kiss को miss किया

ऐसे ना मचल, ज़रा दिल को सँभाल
प्यार में बदल गई, यार, मेरी चाल
Hey, ऐसे ना मचल, ज़रा दिल को सँभाल
प्यार में बदल गई, यार, मेरी चाल

लाल-लाल होंठ, तेरे लाल-लाल गाल
Hey, प्यार ने छिड़क दिया इन पे गुलाल
अरे, लाल-लाल होंठ, तेरे लाल-लाल गाल
हाय, प्यार ने छिड़क दिया इन पे गुलाल

लाल रंग, तौबा, ख़तरे की निशानी

जवानी दीवानी, थोड़ी आग है, थोड़ा सा पानी
जवानी दीवानी, थोड़ी आग है, थोड़ा सा पानी
आग-पानी के मिलन से बनती है प्यार की कहानी
(जवानी दीवानी, थोड़ी आग है, थोड़ा सा पानी)



Credits
Writer(s): Anu Malik, Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link