Yeh Baat Hai Meri Knowledge Mein

ये बात है मेरी knowledge में
(तू रू तू रू-रू-रू-रू, हे-हे-हे, तू रू तू रू-रू-रू-रू)

ये बात है मेरी knowledge में
एक लड़की है इस college में
(तू रू तू रू-रू-रू-रू, हे-हे-हे, तू रू तू रू-रू-रू-रू)
जो मुझपे मरती है
जो मुझपे मरती है, पर कहने से डरती है
(तू रू तू रू-रू-रू-रू, हे-हे-हे, तू रू तू रू-रू-रू-रू)

काजल मेरे (नाम का) आँखों में वो लगाती हैं
लाली अपने (गालों पे) मेरी चाहत की सजाती है
'गर देखूँ हँसके मैं उसे अपनी नज़र झुकाती है
तौबा, मस्त अदाओं से दीवाना मुझे बनाती है
मन में प्यार करे
अरे, मन में प्यार करे, पर बाहर लड़ती है

ये बात है मेरी knowledge में
एक लड़की है इस college में
(तू रू तू रू-रू-रू-रू, हे-हे-हे, तू रू तू रू-रू-रू-रू)
जो मुझपे मरती है
जो मुझपे मरती है, पर कहने से डरती है
(तू रू तू रू-रू-रू-रू, हे-हे-हे, तू रू तू रू-रू-रू-रू)

गुड़ियाँ जैसी (है हसीं), पर थोड़ी मग़रूर है
यौवन का है (ये असर), उसका भी क्या क़ुसूर है
नखरें हैं नमकीन, मगर वो मीठा अंगूर है
फूल से लब खुलते नहीं, दुनिया से मजबूर है
बेचैन नज़र उसकी
बेचैन नज़र उसकी, बस आहें भरती है

ये बात है मेरी knowledge में
एक लड़की है इस college में
(तू रू तू रू-रू-रू-रू, हे-हे-हे, तू रू तू रू-रू-रू-रू)
जो मुझपे मरती है
जो मुझपे मरती है, पर कहने से डरती है, हाँ-हाँ



Credits
Writer(s): Shyam Raj, Aadesh Srivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link