Deewana To Keh Diya

"दीवाना" तो कह दिया
"दीवाना" तो कह दिया, दीवानगी समझी नहीं
तूने सनम मेरी कभी...
तूने सनम मेरी कभी आशिक़ी समझी नहीं

"दीवाना" तो कह दिया
"दीवाना" तो कह दिया

पागल है दिल, मेरी खता नहीं
कब प्यार हो गया पता नहीं
मेरे दर्द-ए-दिल की कोई दवा नहीं
ओ, मेरे दर्द-ए-दिल की कोई दवा नहीं
फिर भी किसी से कोई गिला नहीं

"आवारा" तो कह दिया
"आवारा" तो कह दिया, आवारगी समझी नहीं
तूने सनम मेरी कभी...
हाँ, तूने सनम मेरी कभी आशिक़ी समझी नहीं

"दीवाना" तो कह दिया
"दीवाना" तो कह दिया

ऐ काश कोई मेरा सनम मिले
एक मेहरबाँ की नज़र-ए-करम मिले
राहों में उसकी पलकें बिछाऊँ मैं
हो, राहों में उसकी पलकें बिछाऊँ मैं
सारी दुनिया को फिर भुलाऊँ मैं

"मस्ताना" तो कह दिया
"मस्ताना" तो कह दिया, पर बेख़ुदी समझी नहीं
तूने सनम मेरी कभी...
हाँ, तूने सनम मेरी कभी आशिक़ी समझी नहीं

"दीवाना" तो कह दिया
"दीवाना" तो कह दिया



Credits
Writer(s): Anwar Sagar, Aadesh Srivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link