Jeevan To Sargam Hain

जीवन तो एक सरगम है, सात सुरों का है संगम
जीवन तो एक सरगम है, सात सुरों का है संगम
मेरे संग मुस्कुरा के, सुर में सुर को मिला के गुनगुना
तू सदा गाए जा, गाए जा तू सदा

जीवन तो एक सरगम है, सात सुरों का है संगम
मेरे संग मुस्कुरा के, सुर में सुर को मिला के गुनगुना
तू सदा गाए जा, गाए जा तू सदा

इनको मैंने पाला है, अपने सुरों में ढाला है
इनको मैंने पाला है, अपने सुरों में ढाला है
मेरे गीत तुम्हारी अमानत हैं, बड़े जतन से सँभाला है

हो, मेरे संग मुस्कुरा के
सुर में सुर को मिला के गुनगुना
तू सदा गाए जा, गाए जा तू सदा

जाएँगे, लोग आएँगे, गीत यहीं रह जाएँगे
जाएँगे, लोग आएँगे, गीत यहीं रह जाएँगे
कल हों न हों हम ज़माने में, मेरे गीत सभी दोहराएँगे

हो, मेरे संग मुस्कुरा के
सुर में सुर को मिला के गुनगुना
तू सदा गाए जा, गाए जा तू सदा

जीवन तो एक सरगम है, सात सुरों का है संगम
जीवन तो एक सरगम है, सात सुरों का है संगम
मेरे संग मुस्कुरा के, सुर में सुर को मिला के गुनगुना
तू सदा गाए जा, गाए जा तू सदा



Credits
Writer(s): Sameer Sen, Dilip Sen, Shrvan Sinha
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link