Dheere Dheere Pyar Ko

धीरे-धीरे प्यार को बढ़ाना है
हद से गुज़र जाना है
धीरे-धीरे प्यार को बढ़ाना है
हद से गुज़र जाना है

मुझे बस तुझसे दिल लगाना है
हद से गुज़र जाना है
धीरे-धीरे प्यार को बढ़ाना है
हद से गुज़र जाना है

ऐसी ज़िंदगी होगी, हर तरफ ख़ुशी होगी
इतना प्यार दूँगा तुझे, ऐ मेरे सनम
अब ना कोई ग़म होगा, ना ये प्यार कम होगा
साथी मेरे, मुझको तेरे सर की है क़सम

इक-दूजे को आज़माना है
हद से गुज़र जाना है
धीरे-धीरे प्यार को बढ़ाना
है हद से गुज़र जाना है

मैं अकेला क्या करता, ऐसे ही आहें भरता
तेरे प्यार के लिए तड़पता उम्र-भर
जाने क्या मैं कर जाती, यूँ तड़प के मर जाती
बिन तेरे भला कैसे कटता ये सफ़र?

तेरे लिए मर के भी दिखाना है
हद से गुज़र जाना है
धीरे-धीरे प्यार को बढ़ाना है
हद से गुज़र जाना है

तेरा चाँद सा मुखड़ा, तू जिगर का है टुकड़ा
तू हमारे सपनों की झील का कँवल
जान से तू है प्यारा, आँखों का तू है तारा
बिन तेरे जिएँगे अब हम ना एक पल

सब कुछ तुझ पे ही लुटाना है
हद से गुज़र जाना है
धीरे-धीरे प्यार को बढ़ाना है
हद से गुज़र जाना है

मुझे बस तुझसे दिल लगाना है
हद से गुज़र जाना है
हो, हद से गुज़र जाना है
हाँ, हद से गुज़र जाना है



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Darshan Rathod, Sanjeev Rathod
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link