Kaheen Aisa Na Ho Daman Jalalo

दोस्ती जब किसी से की जाए
दोस्ती जब किसी से की जाए
दुश्मनों की भी राय ली जाए
दोस्ती जब किसी से की जाए

मौत का ज़हर है फ़िज़ाओं में
मौत का ज़हर है फ़िज़ाओं में
अब कहाँ जाके साँस ली जाए?
अब कहाँ जाके साँस ली जाए?
दुश्मनों की भी राय ली जाए

बस इसी सोच में हूँ डूबा हुआ
बस इसी सोच में हूँ डूबा हुआ
ये नदी कैसे पार की जाए
ये नदी कैसे पार की जाए
दुश्मनों की भी राय ली जाए

मेरे माज़ी के ज़ख़्म भरने लगे
मेरे माज़ी के ज़ख़्म भरने लगे
आज फिर कोई भूल की जाए
आज फिर कोई भूल की जाए
दुश्मनों की भी राय ली जाए

बोतलें खोल के तो पी बरसों
बोतलें खोल के तो पी बरसों
आज दिल खोल कर भी पी जाए
आज दिल खोल कर भी पी जाए

दोस्ती जब किसी से की जाए
दुश्मनों की भी राय ली जाए
दोस्ती जब किसी से की जाए



Credits
Writer(s): Jagjit Singh, Liyaqat Ali Azim
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link