Jeevan Kya Hai

जीवन क्या है, चलता-फिरता एक खिलौना है
जीवन क्या है, चलता-फिरता एक खिलौना है
दो आँखों में एक से हँसना, एक से रोना है
जीवन क्या है, चलता-फिरता एक खिलौना है

चलते-चलते राह में यूँ ही रस्ता मुड़ जाता है
अनजाने में अनजाने से रिश्ता जुड़ जाता है

किसे पता है, किस रस्ते में कब क्या होना है
जीवन क्या है, चलता-फिरता एक खिलौना है
दो आँखों में एक से हँसना, एक से रोना है

बीत गया जो वो ही हर पल आगे क्यूँ चलता है?
राख हुए अंगारे कब के, फिर भी दिल जलता है

भूली-बिसरी यादों को अश्कों से धोना है
जीवन क्या है, चलता-फिरता एक खिलौना है
दो आँखों में एक से हँसना, एक से रोना है
जीवन क्या है, चलता-फिरता एक खिलौना है



Credits
Writer(s): Jagjit Singh, Shameer Tandon, Nida Fazli, Priyanka R. Bala
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link