Munh Ki Baat

मुँह की बात सुने हर कोई
दिल के दर्द को जाने कौन
मुँह की बात सुने हर कोई
दिल के दर्द को जाने कौन
आवाज़ों के बाज़ारों में
खामोशी पहचाने कौन
आवाज़ों के बाज़ारों में खामोशी पहचाने कौन
मुँह की बात सुने हर कोई

सदियों सदियों वोही तमाशा
रस्ता रस्ता लंबी खोज़
सदियों सदियों वोही तमाशा
रस्ता रस्ता लंबी खोज़
लेकिन जब हम मिल जाते हैं
खो जाता है जाने कौन

लेकिन जब हम मिल जाते हैं खो जाता है जाने कौन
आवाज़ों के बाज़ारों में खामोशी पहचाने कौन

मुँह की बात सुने हर कोई

वो मेरा आईना है या
मैं उसकी परछाई हूँ

वो मेरा आईना है या
मैं उसकी परछाई हूँ
मेरे ही घर में रहता है मुझ जैसा ही जाने कौन

आवाज़ों के बाज़ारों में खामोशी पहचाने कौन
मुँह की बात सुने हर कोई

किरन किरन अलसाता सूरज
पलक पलक खुलती नींदे
किरन किरन अलसाता सूरज
पलक पलक खुलती नींदे
धीमे धीमे बिखर रहा है जर्रा जर्रा जाने कौन
मुँह की बात सुने हर कोई
दिल के दर्द को जाने कौन
आवाज़ों के बाज़ारों में खामोशी पहचाने कौन
मुँह की बात सुने हर कोई



Credits
Writer(s): Jagjit Singh, Nida Fazli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link