Aaj Jaane Ki Zid Na Karo

आज जाने की ज़िद न करो
आज जाने की ज़िद न करो
यूँ ही पहलू में बैठे रहो
यूँ ही पहलू में बैठे रहो
आज जाने की ज़िद न करो
आज जाने की ज़िद न करो

हाय मर जायेंगे
हम तो लुट जायेंगे
हाय मर जायेंगे
हम तो लुट जायेंगे
ऐसी बातें किया ना करो
आज जाने की ज़िद न करो
आज जाने की ज़िद न करो

तुम ही सोचो ज़रा
क्यूँ न रोकें तुम्हें
जान जाती है जब
उठ के जाते हो तुम
तुम ही सोचो ज़रा
क्यूँ न रोकें तुम्हें
जान जाती है जब
उठ के जाते हो तुम
तुमको अपनी क़सम जान-ए-जां
बात इतनी मेरी मान लो

आज जाने की ज़िद न करो
आज जाने की ज़िद न करो

वक्त की कैद में ज़िन्दगी है मगर
वक्त की कैद में ज़िन्दगी है मगर
चंद घड़ियाँ यही हैं जो आज़ाद है
इनको खोकर मेरी जान-ए-जां
उम्रभर ना तरसते रहो

आज जाने की ज़िद न करो
आज जाने की ज़िद न करो
यूँ ही पहलू में बैठे रहो
यूँ ही पहलू में बैठे रहो
आज जाने की ज़िद न करो
आज जाने की ज़िद न करो



Credits
Writer(s): Amitabh Bhattacharya, Pritaam Chakraborty
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link