Pyar Hai Ek Nishan Kadmon Ka - Version 1

मिल जाती है संसार में संसार से मुक्ति
मिलती नहीं मर के भी मगर प्यार से मुक्ति

प्यार है इक निशान क़दमों का
प्यार है इक निशान क़दमों का
जो मुसाफ़िर के बाद रहता है

प्यार है इक निशान क़दमों का
जो मुसाफ़िर के बाद रहता है
भूल जाते हैं सब लोग, लेकिन
कुछ ना कुछ फिर भी याद रहता है
प्यार है इक निशान क़दमों का

रोक लेती हैं राह में यादें
जब भी राहों से हम गुज़रते हैं
रोक लेती हैं राह में यादें
जब भी राहों से हम गुज़रते हैं
खो गए क़हक़हों में जो
उनको आँसुओं में तलाश करते हैं

दिल पे हल्की सी चोट लगती है
दर्द आँखों से फूट बहता है
प्यार है इक निशान क़दमों का

कुछ भी तो कम नहीं हुआ, देखो
ज़ख़्म है, फूल है, बहारें हैं
कुछ भी तो कम नहीं हुआ, देखो
ज़ख़्म है, फूल है, बहारें हैं
तुम नहीं हो, मगर तुम्हीं तुम हो
सब तुम्हारी ही यादगारें हैं

टूट जाने से टूट जाते हैं
दिल के रिश्ते, ये कौन कहता है
प्यार है इक निशान क़दमों का



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link