Gir Gaya Jhumka Girne Do

गिर गया झुमका, गिरने दो
खो गई मुंदरी, खोने दो
उड़ गई चुनरी, उड़ने दो
काहे का डर है? बाली उमर है
छोड़ो बहाना, ना-ना

गिर गया झुमका, गिरने दो
खो गई मुंदरी, खोने दो
उड़ गई चुनरी, उड़ने दो
काहे का डर है? बाली उमर है
अरे, छोड़ो बहाना, ना-ना
गिर गया झुमका...

आजा, ना-ना
आजा, आजा, आजा, ना-ना
आहा, ना-ना, ना-ना

पूछेंगे सब मुझे, "आयी कहाँ से तू हसीना?
रंग भरे होंठो का, रंग भला किसने छीना?"
कहना, "चमन के फूलों ने मेरा रूप चुराके रख लिया"
(उई, क्या हुआ?)

चुभ गया काँटा, चुभने दो
खुल गया गजरा, खुलने दो
मिट गया कजरा, मिटने दो
काहे का डर है? बाली उमर है
अरे, छोड़ो बहाना
गिर गया झुमका...

शरबती आँखों से दो घूँट पिने दो मुझको
रेशमी ज़ुल्फ़ों के साए में जीने दो मुझको
मैं मान जाती, लेकिन धड़कते दिल ने मना कर दिया
(हाय-हाय, क्या हुआ?)

हो गई मुश्किल, होने दो
खिल गई कलियाँ, खिलने दो
आ गए भँवरे, आने दो
काहे का डर है? बाली उमर है
अरे, छोड़ो बहाना, ना-ना
गिर गया झुमका...

आहिस्ता-आहिस्ता छेड़ों दिलों की कहानी
क्या करूँ? माने ना मेरी जवानी दीवानी
ऐसे दीवाने तुम नहीं थे, ये तुमको क्या हो गया?
(गया, क्या?)

चल गया जादू, चलने दो
अरे, सुधबुध खोई, खोने दो
आ गया कोई, आने दो
काहे का डर है? बाली उमर है
छोड़ो बहाना, ना-ना-ना



Credits
Writer(s): S.d. Burman, Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link