Main Hoon Phool Banu

चंपा नहीं, चमेली नहीं, मैं गेंदा नहीं, गुलाब नहीं
फिर भी जो देखे वो बोले, "तेरा कोई जवाब नहीं"
मैं का करूँ कि मैं हूँ फूल-बानो जी, मैं हूँ फूल-बानो
हो, मैं का करूँ कि मैं हूँ फूल-बानो जी, मैं हूँ फूल-बानो

चंपा नहीं, चमेली नहीं, मैं गेंदा नहीं, गुलाब नहीं
फिर भी जो देखे वो बोले, "तेरा कोई जवाब नहीं"
मैं का करूँ कि मैं हूँ फूल-बानो जी, मैं हूँ फूल-बानो
हो, मैं का करूँ कि मैं हूँ फूल-बानो जी, मैं हूँ फूल-बानो

सारा गाँव मेरा नाम लेके आहें भरे
जो भी देखे मेरी सूरत हाए-हाए करे
सारा गाँव मेरा नाम लेके आहें भरे
जो भी देखे मेरी सूरत हाए-हाए करे
जो भी देखे मेरी सूरत हाए-हाए करे

कोयल नहीं, पपीहा नहीं, मैं गीतों भरी किताब नहीं
फिर भी जो देखे वो बोले, "तेरा कोई जवाब नहीं"
मैं का करूँ कि मैं हूँ फूल-बानो जी, मैं हूँ फूल-बानो
हाए,, मैं का करूँ कि मैं हूँ फूल-बानो जी, मैं हूँ फूल-बानो

यूँ ज़माना है दिवाना मेरा मुझे क्या पता
मैं हसीं हूँ, मैं जवाँ हूँ इसमें मेरी क्या ख़ता?
यूँ ज़माना है दिवाना मेरा मुझे क्या पता
मैं हसीं हूँ, मैं जवाँ हूँ इसमें मेरी क्या ख़ता?
मैं हसीं हूँ, मैं जवाँ हूँ इसमें मेरी क्या ख़ता?

सारी उमर लगे ना नज़र, मेरा ऐसा तो शबाब नहीं
फिर भी जो देखे वो बोले, "तेरा कोई जवाब नहीं"
मैं का करूँ कि मैं हूँ फूल-बानो जी, मैं हूँ फूल-बानो
हाए, मैं का करूँ कि मैं हूँ फूल-बानो जी, मैं हूँ फूल-बानो



Credits
Writer(s): Ravindra Jain
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link