Bolo Re Bolo

(बोलो रे, बोलो रे, बोलो-बोलो रे, बोलो रे, बोलो-बोलो-बोलो)
(बोलो रे, बोलो रे, बोलो-बोलो रे, बोलो रे, बोलो-बोलो-बोलो)

बोलो रे माँ काली की जय (महाकाली, महाकाली, महाकाली)
खड्ग खप्पर वाली की जय (महाकाली, महाकाली, महाकाली)
मुंडमाला वाली की जय, अष्ट भुज धारी काली की जय
(मुंडमाला वाली की जय, अष्ट भुज धारी काली की जय)

बोलो रे माँ काली की जय (महाकाली, महाकाली, महाकाली)
खड्ग खप्पर वाली की जय (महाकाली, महाकाली, महाकाली)
मुंडमाला वाली की जय, अष्ट भुज धारी काली की जय
(मुंडमाला वाली की जय, अष्ट भुज काली धारी की जय)

महिमा अपार, गरिमा अपार, माँ मंगलमय, करुणा अपार, जगती का हर ले ताप भार, प्रतीजैमीने कर कुठार
अव्यक्त रूप, अव्यक्त धाम, साकार कर, त्रो रूप नाम, है त्रिगुण शक्ति दृष्टाकराल, सृष्टा है क्वारी मोक्ष धाम

(बोलो रे, बोलो रे, बोलो-बोलो रे, बोलो रे, बोलो, बोलो रे, बोलो रे, बोलो, बोलो, बोलो)

बोलो रे माँ काली की जय (महाकाली, महाकाली, महाकाली)
खड्ग खप्पर वाली की जय (महाकाली, महाकाली, महाकाली)
मुंडमाला वाली की जय, अष्ट भुज धारी काली की जय
(मुंडमाला वाली की जय, अष्ट भुज धारी काली की जय)

बोलो रे, बोलो रे, बोलो-बोलो रे, बोलो रे, बोलो-बोलो-बोलो
बोलो रे, बोलो रे, बोलो-बोलो रे, बोलो रे, बोलो-बोलो-बोलो

खड़ी नी तुणिर, तड़ खड़क ढाल चंचल कृपाण और वज्र ढाल
डम-डमक-डमक, डम-डमरीनाथ माँ, तांडव करती मन-महाकाल
वो हूक के पहने मुंडमाल, रण विचरण करती, बनी काल
विकराल-व्याल, साकर भूँकाल, चलती मदमस्त गयंद्र चाल

(बोलो रे, बोलो रे, बोलो-बोलो रे, बोलो रे, बोलो, बोलो रे, बोलो रे, बोलो, बोलो, बोलो)

बोलो रे माँ काली की जय (महाकाली, महाकाली, महाकाली)
खड्ग खप्पर वाली की जय (महाकाली, महाकाली, महाकाली)
मुंडमाला वाली की जय, अष्ट भुज धारी काली की जय
(मुंडमाला वाली की जय, अष्ट भुज धारी काली की जय)

तू बड़वानल की है उबाल, सागर का भी संग लहर ज्वार
मेघों का है तुझमें मीनार, तू दामिनी सी दमके अपार
हे काली-काली, हे महाकाली, नीलांबुज तान शोभा अपार
कर कृपा दृष्टि, हर ताप धार, धरती का हर लो पाप भार

(बोलो रे, बोलो रे, बोलो-बोलो रे, बोलो रे, बोलो, बोलो रे, बोलो रे, बोलो, बोलो, बोलो)

बोलो रे माँ काली की जय (महाकाली, महाकाली, महाकाली)
खड्ग खप्पर वाली की जय (महाकाली, महाकाली, महाकाली)
मुंडमाला वाली की जय, अष्ट भुज धारी काली की जय
(मुंडमाला वाली की जय, अष्ट भुज धारी काली की जय)

मुंडमाला वाली की जय, अष्ट भुज धारी काली की जय
अष्ट भुज धारी काली की जय
अष्ट भुज धारी काली की जय



Credits
Writer(s): Kailash Mehta, Srikant Mishra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link