Jai Ho Jagdambe

हाँ, जय हो जगदम्बे काली, खप्पर कपाल वाली
जय हो जगदम्बे काली, खप्पर कपाल वाली
अष्ट भुजाधारी, गले मुण्ड मालाधारी है, मुण्ड मालाधारी है
मुण्ड मालाधारी है, मुण्ड मालाधारी है

हाँ, नैन लाल-लाल हैं, विशाल काल के कराल
नैन लाल-लाल हैं, विशाल काल के कराल
ज्वालामुखी ज्वाले सो, लखाते धनकारी है, लखाते धनकारी
लखाते धनकारी है, लखाते धनकारी है

मेरु खन्दरा समान, अनन गहन डार
जिह्वा प्रलय काल, दावानल भारी है
अति मनोहारी रूप, राशि छविकारी
तेह कारी कजरा री, कीर्ति, यश उजियारी है
यश उजियारी है, यश उजियारी है, हा-हा

हाँ, कामरु, कामाक्षा, बसे दृष्टि चहुँ दिसि रखे
कामरु, कामाक्षा, बसे दृष्टि चहुँ दिसि रखे
सृष्टि करे अमृत, अमित सुखदायी है, अमित सुखदायी
अमित सुखदायी है, अमित सुखदायी है

हाँ, दीन-दुखियारी, साधु-संत, भयहारी
दीन-दुखियारी, साधु-संत, भयहारी
मैया, मारी के हुँकारी, दुष्ट दलतरी साईं है, दलतरी साईं है
दलतरी साईं है, दलतरी साईं है

महाशक्तिशाली, तेज, सहस्त्र सूरज वाली
देवे वरदान, ऋद्धि-सिद्धि हरसाई है
ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, पूजत समस्त जीव
वेदों, पुराण थके माँ के गुण गाई है
माँ के गुण गाई है, माँ के गुण गाई है

आँसुआ नयन भरी आए हम तेरे द्वार
आँसुआ नयन भरी आए हम तेरे द्वार
हिलरा में खुसिया के दियरा जराई द, दियरा जराई द
दियरा जराई द, दियरा जराई द

त्रिषिक क्षुभित, बहु बिकल बियोगी बानी
त्रिषिक क्षुभित, बहु बिकल बियोगी बानी
माई, तनी ममता के अँचरा ओढ़ाई द, अँचरा ओढ़ाई द
अँचरा ओढ़ाई द, अँचरा ओढ़ाई द

पालत सकल चर-अचर जगत, माई
पलक उघारी तनी झलक देखाई द
अपने चरनवा में दई द सरण, माई
भव-भय, कस्ट, ताप हमरा मिटई द
हमरा मिटई द, हमरा मिटई द

हाँ, जय हो जगदम्बे काली, खप्पर कपाल वाली
जय हो जगदम्बे काली, खप्पर कपाल वाली
अष्ट भुजाधारी, गले मुण्ड मालाधारी है, मुण्ड मालाधारी है
मुण्ड मालाधारी है, मुण्ड मालाधारी

मुण्ड मालाधारी है, मुण्ड मालाधारी
मुण्ड मालाधारी है, मुण्ड मालाधारी
मुण्ड मालाधारी है, मुण्ड मालाधारी, हा!



Credits
Writer(s): Mehta Kailash, Shrikant Mishra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link