Oh Saahiba

मेरी आँखों में अब तेरे ही ख़ाब हैं
मेरी आँखों में अब तेरे ही ख़ाब हैं
मेरा दिल तुझ से मिलने को बेताब है
इन हवाओं में तेरा ही साया
हर जगह तेरा चेहरा समाया

ओ साहिबा, ओ साहिबा
ओ साहिबा, ओ साहिबा

मेरी आँखों में अब तेरे ही ख़ाब हैं
मेरा दिल तुझ से मिलने को बेताब है
इन हवाओं में तेरा ही साया
हर जगह तेरा चेहरा समाया

ओ साहिबा, ओ साहिबा
ओ साहिबा, ओ साहिबा

ढूँढती है तुझे ये निगाहें मेरी (ढूँढती है तुझे ये निगाहें मेरी)
जान ले-ले ना मेरी ये चाहत तेरी
जान ले-ले ना मेरी ये चाहत तेरी
ढूँढती है तुझे ये निगाहें मेरी
जान ले-ले ना मेरी ये चाहत तेरी
तेरी यादों ने मुझ को रुलाया
हर जगह तेरा चेहरा समाया

ओ साहिबा, ओ साहिबा
ओ साहिबा, ओ साहिबा

तू हसीं चाँदनी, तू मेरी हर खुशी (तू हसीं चाँदनी, तू मेरी हर खुशी)
तेरे बिन जीना मुश्किल मेरे हमनशीं
तेरे बिन जीना मुश्किल मेरे हमनशीं
तू हसीं चाँदनी, तू मेरी हर खुशी
तेरे बिन जीना मुश्किल मेरे हमनशीं
मैंने ख़ाबों से तुझ को चुराया
हर जगह तेरा चेहरा समाया

ओ साहिबा, ओ साहिबा
ओ साहिबा, ओ साहिबा

मेरी आँखों में अब तेरे ही ख़ाब हैं
मेरा दिल तुझ से मिलने को बेताब है
इन हवाओं में तेरा ही साया
हर जगह तेरा चेहरा समाया

ओ साहिबा, ओ साहिबा
ओ साहिबा, ओ साहिबा
ओ साहिबा, ओ साहिबा



Credits
Writer(s): Jatin Lalit
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link