Aaj Wohi Geeton

मुझ से बढ़कर जो जानता है मुझे
है क़रीब और अजनबी है वो
जो मेरे शेर पढ़ नहीं सकता
क्या कहूँ? मेरी शायरी है वो

आज वही गीतों की रानी
आज वही है जान-ए-ग़ज़ल
आज वही गीतों की रानी
आज वही है जान-ए-ग़ज़ल

चलते-चलते राह में जिसका
साथ हुआ था पल-दो-पल
आज वही गीतों की रानी
आज वही है जान-ए-ग़ज़ल

एक-एक लमहा बढ़ती जाए
फिर भी दिल बेचैन नहीं
एक-एक लमहा बढ़ती जाए
फिर भी दिल बेचैन नहीं

एक-एक लमहा बढ़ती जाए
फिर भी दिल बेचैन नहीं
फिर भी दिल बेचैन नहीं

ग़म की रात है, या
फैला है तेरी आँखों का काजल?

चलते-चलते राह में जिसका
साथ हुआ था पल-दो-पल
आज वही गीतों की रानी
आज वही है जान-ए-ग़ज़ल

मंज़िल के बदले पाऊँगा
कुछ यादें और कुछ आँसू
मंज़िल के बदले पाऊँगा
कुछ यादें और कुछ आँसू

मंज़िल के बदले पाऊँगा
कुछ यादें और कुछ आँसू
कुछ यादें और कुछ आँसू

मुझ को ये मालूम है, लेकिन
साथ मेरे कुछ दूर तो चल

चलते-चलते राह में जिसका
साथ हुआ था पल-दो-पल
आज वही गीतों की रानी
आज वही है जान-ए-ग़ज़ल

राशिद, सब लोगों ने उनको
ग़ज़लें, नज़्में, गीत कहा
राशिद, सब लोगों ने उनको
ग़ज़लें, नज़्में, गीत कहा

राशिद, सब लोगों ने उनको
ग़ज़लें, नज़्में, गीत कहा
ग़ज़लें, नज़्में, गीत कहा

दिल के काग़ज़ पर जो बरसा
उसकी यादों का बादल

चलते-चलते राह में जिसका
साथ हुआ था पल-दो-पल
आज वही गीतों की रानी
आज वही है जान-ए-ग़ज़ल

चलते-चलते राह में जिसका
साथ हुआ था पल-दो-पल
आज वही गीतों की रानी
आज वही है जान-ए-ग़ज़ल

आज वही गीतों की रानी
आज वही है जान-ए-ग़ज़ल



Credits
Writer(s): Mumtaz Rashid, Pankaj Udhas
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link