Abhi Ghar Na Jana

अभी घर ना जाना, अभी घर ना जाना
अभी घर ना जाना, अभी घर ना जाना

ये बिखरी सी ज़ुल्फ़ें, ये फैला सा काजल
ये फ़ीका सा गजरा, ये सिमटा सा आँचल
तेरे हाल से लोग पहचान लेंगे
तुझे देख कर सब मुझे जान लेंगे, मुझे जान लेंगे

अभी घर ना जाना, अभी घर ना जाना
अभी घर ना जाना, अभी घर ना जाना

ये बहके क़दम, लड़खड़ाती जवानी
है बेताब दिल और मोहब्बत दीवानी
ये बहके क़दम, लड़खड़ाती जवानी
है बेताब दिल और मोहब्बत दीवानी

शफ़क़ जेसे गालों पे उभरी हुई है
मेरे होंठ की एक महकती निशानी
तेरे जिस्म से उड़ती मेरी ये ख़ुशबू
सुना देगी हर एक को सारी कहानी

ना बन जाए अपना मिलन एक फ़साना
मिलन एक फ़साना

अभी घर ना जाना, अभी घर ना जाना
अभी घर ना जाना, अभी घर ना जाना

जो पूछेगा कोई तो तुम क्या कहोगी?
सवालों की बौछार में चुप रहोगी
जो पूछेगा कोई तो तुम क्या कहोगी?
सवालों की बौछार में चुप रहोगी

परेशान, घबराई सी ख़ामोशी में
जवाबों की मंज़िल बहुत दूर होगी
बुज़ुर्गों की आँखें उड़ा देगी रंगत
सहेली के ताने कहाँ तक सहोगी?

ना बन जाए खुद जाल हर एक बहाना
हर एक बहाना

अभी घर ना जाना, अभी घर ना जाना
अभी घर ना जाना, अभी घर ना जाना

ख़ुदा ना करे तेरे बिन अब जियूँ मैं
ये दुनिया तो क्या है के जन्नत ना लूँ मैं
ख़ुदा ना करे तेरे बिन अब जियूँ मैं
ये दुनिया तो क्या है के जन्नत ना लूँ मैं

तेरे अश्क मैं अपनी आँखों में भर लूँ
जो मौत आए तो तेरे बदले मरूँ मैं
ये जीवन तो क्या है जो मिल जाए मुझको
तो ये चाँद, सुराज भी सदके करूँ मैं

अगर मर गए फिर जनम लेके आना
जनम लेके आना

अभी घर ना जाना, अभी घर ना जाना
अभी घर ना जाना, अभी घर ना जाना

ये बिखरी सी ज़ुल्फ़ें, ये फैला सा काजल
ये फ़ीका सा गजरा, ये सिमटा सा आँचल
तेरे हाल से लोग पहचान लेंगे
तुझे देख कर सब मुझे जान लेंगे, मुझे जान लेंगे

अभी घर ना जाना, अभी घर ना जाना
अभी घर ना जाना, अभी घर ना जाना



Credits
Writer(s): Pankaj Udhas, Zameer Qazmi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link