Maa

बेसन की सौंधी रोटी पर खट्टी चटनी जैसी माँ
बेसन की सौंधी रोटी पर खट्टी चटनी जैसी माँ
याद आती है चौका-बासन, चिमटा, फुकनी जैसी माँ
बेसन की सौंधी रोटी पर खट्टी चटनी जैसी माँ

बान की खुर्री, खाट के ऊपर, हर आटक पर कान धरे
बान की खुर्री, खाट के ऊपर, हर आटक पर कान धरे
बान की खुर्री, खाट के ऊपर, हर आटक पर कान धरे

आधी सोई, आधी जागी, थकी दुपहरी जैसी माँ
आधी सोई, आधी जागी, थकी दुपहरी जैसी माँ
बेसन की सौंधी रोटी पर खट्टी चटनी जैसी माँ

चिड़ियों की चहकार में गूँजे कभी मोहम्मद, कभी अली
चिड़ियों की चहकार में गूँजे कभी मोहम्मद, कभी अली
चिड़ियों की चहकार में गूँजे कभी मोहम्मद, कभी अली

मुर्गे की आवाज़ से खुलती घर की कुंडी जैसी माँ
मुर्गे की आवाज़ से खुलती घर की कुंडी जैसी माँ
बेसन की सौंधी रोटी पर खट्टी चटनी जैसी माँ

बीवी, बेटी, बहन, पड़ोसन, थोड़ी-थोड़ी सी सब में
बीवी, बेटी, बहन, पड़ोसन, थोड़ी-थोड़ी सी सब में
बीवी, बेटी, बहन, पड़ोसन, थोड़ी-थोड़ी सी सब में

दिन-भर एक रस्सी के ऊपर चलती नटनी जैसी माँ
दिन-भर एक रस्सी के ऊपर चलती नटनी जैसी माँ
बेसन की सौंधी रोटी पर खट्टी चटनी जैसी माँ

बाँट के अपना चेहरा-माथा, आँखें जाने कहाँ गई
बाँट के अपना चेहरा-माथा, आँखें जाने कहाँ गई
बाँट के अपना चेहरा-माथा, आँखें जाने कहाँ गई

फटे-पुराने एक album में चंचल लड़की जैसी माँ
फटे-पुराने एक album में चंचल लड़की जैसी माँ
याद आती है चौका-बासन, चिमटा, फुकनी जैसी माँ
बेसन की सौंधी रोटी पर खट्टी चटनी जैसी माँ



Credits
Writer(s): Nida Fazli, Pankaj Udhas
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link