Usko Gale Lagana Saaqi

नशा पिला के गिराना तो सब को आता है
मज़ा तो जब है कि गिरतों को थाम लें, साक़ी

उसको गले लगाना, साक़ी
उसको गले लगाना, साक़ी
उसको गले लगाना, साक़ी
कि उसने पी है पहली बार
कि उसने पी है पहली बार

सब को मुफ़्त पिलाना, साक़ी
सब को मुफ़्त पिलाना, साक़ी
कि उसने पी है पहली बार
कि उसने पी है पहली बार

वैसे तो पीने वालों को जाम पे जाम तू देता है
वैसे तो पीने वालों को जाम पे जाम तू देता है
वैसे तो पीने वालों को जाम पे जाम तू देता है

उसके लिए कम लाना, साक़ी
उसके लिए कम लाना, साक़ी
कि उसने पी है पहली बार
कि उसने पी है पहली बार

पी कर आदमी कितना बहके और कितना होशियार रहे
पी कर आदमी कितना बहके और कितना होशियार रहे
पी कर आदमी कितना बहके और कितना होशियार रहे

उसको ये समझाना, साक़ी
उसको ये समझाना, साक़ी
कि उसने पी है पहली बार
कि उसने पी है पहली बार

राशिद मयख़ाने से निकल कर रस्ता भूल भी सकता है
राशिद मयख़ाने से निकल कर रस्ता भूल भी सकता है
राशिद मयख़ाने से निकल कर रस्ता भूल भी सकता है

उसको घर पहुँचाना, साक़ी
उसको घर पहुँचाना, साक़ी
कि उसने पी है पहली बार
कि उसने पी है पहली बार

उसको गले लगाना, साक़ी
उसको गले लगाना, साक़ी
कि उसने पी है पहली बार
कि उसने पी है पहली बार

सब को मुफ़्त पिलाना, साक़ी
सब को मुफ़्त पिलाना, साक़ी
कि उसने पी है पहली बार
कि उसने पी है पहली बार

कि उसने पी है पहली बार
कि उसने पी है पहली बार



Credits
Writer(s): Pankaj Udhas, Mumtaz Rashid
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link