Banda Parwar

बंदा परवर...
बंदा परवर, थाम लो जिगर, बन के प्यार फिर आया हूँ
ख़िदमत में आपकी हुज़ूर, फिर वही दिल लाया हूँ
बंदा परवर, थाम लो जिगर, बन के प्यार फिर आया हूँ
ख़िदमत में आपकी हुज़ूर, फिर वही दिल लाया हूँ

जिसकी तड़प से रुख़ पे तुम्हारे आया निखार ग़ज़ब का
जिसकी तड़प से रुख़ पे तुम्हारे आया निखार ग़ज़ब का
जिसके लहू से और भी चमका रंग तुम्हारे लब का

गेसू खुले, ज़ंजीर बने, और भी, तुम तस्वीर बने
आईना दिलदार का, नज़राना प्यार का, फिर वही दिल लाया हूँ

बंदा परवर...
बंदा परवर, थाम लो जिगर, बन के प्यार फिर आया हूँ
ख़िदमत में आपकी हुज़ूर, फिर वही दिल लाया हूँ

मेरी निगाह-ए-शौक़ से बचकर यार, कहाँ जाओगे?
मेरी निगाह-ए-शौक़ से बचकर यार, कहाँ जाओगे?
पाँव जहाँ रख दोगे अदा से, दिल को वहीं पाओगे

रहूँ जुदा, ये मजाल कहाँ, जाऊँ कहीं, ये ख़याल कहाँ
बंदा दिलदार का, नज़राना प्यार का, फिर वही दिल लाया हूँ

बंदा परवर...
बंदा परवर, थाम लो जिगर, बन के प्यार फिर आया हूँ
ख़िदमत में आपकी हुज़ूर, फिर वही दिल लाया हूँ



Credits
Writer(s): Chitragupta, Kafeel Aazar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link