Behna Ne Bhai Ki Kalai Se

बहना ने भाई की कलाई से

बहना ने भाई की कलाई से
प्यार बाँधा है
प्यार के दो तार से
संसार बाँधा है

रेशम की डोरी से
रेशम की डोरी से
रेशम की डोरी से
संसार बाँधा है

बहना ने भाई की कलाई से
प्यार बाँधा है
प्यार के दो तार से
संसार बाँधा है
रेशम की डोरी से
रेशम की डोरि से
रेशम की डोरि से
संसार बाँधा है

सुंदरता में जो कन्हैया है
ममता में यशोदा मैया है
वो और नहीं दूजा कोई
वो तो मेरा राजा भईया है

बहना ने भाई की कलाई से
बहना ने भाई की कलाई से
प्यार बाँधा है
प्यार के दो तार से
संसार बाँधा है

रेशम की डोरि से
रेशम की डोरि से
रेशम की डोरि से
संसार बाँधा है

मेरा फूल है तु, तलवार है तु
मेरी लाज का पहरेदार है तु
मैं अकेली कहाँ इस दुनिया में
मेरा सारा संसार है तु

बहना ने भाई की कलाई से
बहना ने भाई की कलाई से
प्यार बाँधा है
प्यार के दो तार से
संसार बाँधा है

रेशम की डोरि से
रेशम की डोरि से
रेशम की डोरि से
संसार बाँधा है

हमें दूर भले किस्मत कर दे
अपने मन से न जुदा करना
सावन के पावन दिन भैया
बहना को याद किया करना

बहना ने भाई की कलाई से
बहना ने भाई की कलाई से
प्यार बाँधा है
प्यार के दो तार से
संसार बाँधा है

रेशम की डोरि से
रेशम की डोरि से
रेशम की डोरि से
संसार बाँधा है
बहना ने भाई की कलाई से
प्यार बाँधा है



Credits
Writer(s): Jaikshan Shankar, Indeewar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link