Ham Se Kiya Hai Sabne Dikhawa

हमसे किया है सबने दिखावा
(उस्ताद, और sad, और sad ज़रा)
Sad? लीजिए जनाब (हाँ)

अरे, हमसे किया है सबने दिखावा (वाह, उस्ताद, वाह)
कोई हमारा यार नहीं
या हमें प्यार ना करना आया
या दुनिया में प्यार नहीं (वाह-वाह) प्यार नहीं
हमसे किया है सबने दिखावा

(आगे क्या उस्ताद?)
अरे, हम तो थे तैयार प्यार की चक्की में पिस जाने को
(अरे, वाह, उस्ताद, कमाल किया)
हम तो थे तैयार प्यार की चक्की में पिस जाने को (वाह-वाह-वाह)
अरे, समझ के कंकर यार ने फेंका (क्या?)
हमें ठोकरें खाने को

रुमालों के...
(Haahaahaa! वो जो भेजे थे वो रुमाल?) हाँ-हाँ-हाँ
अरे, रुमालों के बदले पाया आँचल का एक तार नहीं
या हमें प्यार ना करना आया
या दुनिया में प्यार नहीं, प्यार नहीं, प्यार नहीं

हमसे किया है सबने दिखावा
(वाह-वाह, वाह-वाह, जवाब नहीं, जवाब नहीं)



Credits
Writer(s): Anandji V Shah, Kalyanji Virji Shah, Indeewar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link