Haal-E-Dil Hamara

हाल-ए-दिल हमारा जाने ना बेवफ़ा ये ज़माना, ज़माना
हाल-ए-दिल हमारा जाने ना बेवफ़ा ये ज़माना, ज़माना
सुनो, दुनिया वालों, आएगा लौट कर दिन सुहाना, सुहाना
हाल-ए-दिल हमारा...

एक दिन दुनिया बदल कर रास्ते पर आएगी
आज ठुकराती है हमको, कल मगर शरमाएगी
बात को तुम मान लो, अरे, जान लो, भैया

हाल-ए-दिल हमारा जाने ना बेवफ़ा ये ज़माना, ज़माना
सुनो, दुनिया वालों...

दाग़ हैं दिल पर हज़ारों, हम तो फिर भी शाद हैं
आस के दीपक जलाएँ, देख लो आबाद हैं
तीर दुनिया के सहें, पर ख़ुश रहें, भैया

हाल-ए-दिल हमारा जाने ना बेवफ़ा ये ज़माना, ज़माना
सुनो, दुनिया वालों...

झूठ की मंज़िल से, यारों, हम ना हरगिज़ जाएँगे
हम ज़मीं की ख़ाक सही, आसमाँ पर छाएँगे
क्यूँ भला दब कर रहें? डरते नहीं, भैया

हाल-ए-दिल हमारा जाने ना बेवफ़ा ये ज़माना, ज़माना
सुनो, दुनिया वालों, आएगा लौट कर दिन सुहाना, सुहाना
हाल-ए-दिल...



Credits
Writer(s): Jaipuri Hasrat, N/a Dattaram
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link