Daro Deewar Pe

दर-ओ-दीवार पे शक्लें सी बनाने आई
दर-ओ-दीवार पे शक्लें सी बनाने आई
फिर ये बारिश मेरी तन्हाई चुराने आई
दर-ओ-दीवार पे शक्लें सी बनाने आई
फिर ये बारिश मेरी तन्हाई चुराने आई
दर-ओ-दीवार पे शक्लें सी बनाने आई

मैंने जब पहले-पहल अपना वतन छोड़ा था
मैंने जब पहले-पहल अपना वतन छोड़ा था

दूर तक मुझको एक आवाज़ बुलाने आई
दूर तक मुझको एक आवाज़ बुलाने आई
फिर ये बारिश मेरी तन्हाई चुराने आई
दर-ओ-दीवार पे शक्लें सी बनाने आई

आजकल फिर दिल-ए-बर्बाद की बातें हैं वही
आजकल फिर दिल-ए-बर्बाद की बातें हैं वही

हम तो समझे थे कि कुछ अक़्ल ठिकाने आई
हम तो समझे थे कि कुछ अक़्ल ठिकाने आई
फिर ये बारिश मेरी तन्हाई चुराने आई
दर-ओ-दीवार पे शक्लें सी बनाने आई

दिल में आहट सी हुई, रूह में दस्तक गूँजी
दिल में आहट सी हुई, रूह में दस्तक गूँजी

किस की ख़ुशबू ये मुझे मेरे सिरहाने आई?
किस की ख़ुशबू ये मुझे मेरे सिरहाने आई?
फिर ये बारिश मेरी तन्हाई चुराने आई
दर-ओ-दीवार पे शक्लें सी बनाने आई
दर-ओ-दीवार पे शक्लें सी बनाने आई



Credits
Writer(s): Hariharan, Kaif Bhopalee
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link