Tere Liye Palkon Ki Jhalar

तेरे लिए पलकों की झालर बुनूँ
कलियों सा गजरे में बाँधे फिरूँ
धूप लगे जहाँ तुझे, छाया बनूँ, आजा, साजना

तेरे लिए पलकों की झालर बुनूँ
कलियों सा गजरे में बाँधे फिरूँ
धूप लगे जहाँ तुझे, छाया बनूँ, आजा, साजना
Ayy, तेरे लिए पलकों की झालर बुनूँ

महकी-महकी ये रात है, बहकी-बहकी हर बात है
लाजों मरूँ, झूमे जिया, कैसे ये मैं कहूँ, आजा, साजना
महकी-महकी ये रात है, बहकी-बहकी हर बात है
लाजों मरूँ, झूमे जिया, कैसे ये मैं कहूँ, आजा, साजना

Ayy, तेरे लिए पलकों की झालर बुनूँ
कलियों सा गजरे में बाँधे फिरूँ
धूप लगे जहाँ तुझे, छाया बनूँ, आजा, साजना
Ayy, तेरे लिए पलकों की झालर बुनूँ

नया-नया संसार है, तू ही मेरा घर-बार है
जैसा रखे खुशी-खुशी वैसे ही मैं रहूँ, आजा, साजना
नया-नया संसार है, तू ही मेरा घर-बार है
जैसा रखे खुशी-खुशी वैसे ही मैं रहूँ, आजा, साजना

Ayy, तेरे लिए पलकों की झालर बुनूँ
कलियों सा गजरे में बाँधे फिरूँ
धूप लगे जहाँ तुझे, छाया बनूँ, आजा, साजना
Ayy, तेरे लिए पलकों की झालर बुनूँ

प्यार मेरा तेरी जीत है, सब से अच्छा मेरा मीत है
तेरे लिए रोऊँ, पिया, तेरे लिए हँसूँ, आजा, साजना
प्यार मेरा तेरी जीत है, सब से अच्छा मेरा मीत है
तेरे लिए रोऊँ, पिया, तेरे लिए हँसूँ, आजा, साजना

Ayy, तेरे लिए पलकों की झालर बुनूँ
कलियों सा गजरे में बाँधे फिरूँ
धूप लगे जहाँ तुझे, छाया बनूँ, आजा, साजना
Ayy, तेरे लिए पलकों की झालर बुनूँ



Credits
Writer(s): Nida Fazli, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link