Hum Aaj Kahin Dil Kho Baithe

हम आज कहीं दिल खो बैठे
हम आज कहीं...
हम आज कहीं दिल खो बैठे
हम आज कहीं...

यूँ समझो, किसी के हो बैठे
यूँ समझो, किसी के हो बैठे
हम आज कहीं...

हर-दम जो कोई पास आने लगा
हर-दम जो कोई...
भेद उल्फ़त के समझाने लगा
भेद उल्फ़त के...

नज़रों से नज़र का टकराना
नज़रों से नज़र का टकराना
था दिल के लिए एक अफ़साना
था दिल के लिए एक अफ़साना

हम हाथों को दिल से धो बैठे
यूँ समझो, किसी के हो बैठे
हम आज कहीं...

आँखों में समाया कोई, मगर
कौन आया, किसी को क्या ये ख़बर
आँखों में समाया कोई, मगर
कौन आया, किसी को क्या ये ख़बर

पूछो तो यही है उसका पता
हो, पूछो तो यही है उसका पता
चंचल नैना और शोख़ अदा
चंचल नैना और शोख़ अदा

हम दिल की नय्या डुबो बैठे
यूँ समझो, किसी के हो बैठे
हम आज कहीं दिल खो बैठे
हम आज कहीं...



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Naushad
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link