Tod Diya Dil Mera Tune

तोड़ दिया दिल मेरा तूने अरे बेवफ़ा
मुझको मेरे प्यार का खूब ये बदला दिया

मांगो ख़ुशी ग़म मिले, कहते है दुनिया इससे
हाय मैं जाऊँ कहा, अब मैं पुकारू किसे
ये तो बता दे ज़रा मैंने तेरा क्या किया, तेरा क्या किया
तोड़ दिया दिल मेरा

ग़म की घटाएँ उठी, ओ सारी उम्मीदें मिटी
इस भरी दुनिया में आज क्या मेरा कोई नहीं
कैसा ये तूफान उठा जग में अंधेरा हुआ, अंधेरा हुआ
तोड़ दिया दिल मेरा

आरज़ू नकाम है, ज़िंदगी बदनाम है
दिल मेरा कहता है अब, कहता है अब
मौत ही अंजाम है, मौत ही अंजाम है
घूंट ले अपना गला आज वो दिन आ गया, दिन आ गया

तोड़ दिया दिल मेरा तूने अरे बेवफ़ा
मुझको मेरे प्यार का खूब ये बदला दिया



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Naushad
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link