Chudiyan

ओ, ले-ले, ले-ले, बन्नो, ले-ले, ले-ले, ले-ले, बन्नो, ले-ले
रंग वाली ये कँवारी चूड़ियाँ (चूड़ियाँ)
ले-ले, ले-ले, गोरी, ले-ले, ले-ले, ले-ले, छोरी, ले-ले
लाली-लाली, प्यारी-प्यारी चूड़ियाँ

सजना को भाएँगे ये कंगना

(अरे, धीरे से पहनाना, देखो, ज़रा ना दुखाना)
(बड़ी नाज़ुक हैं कलाइयाँ अभी)
(अरे, धीरे से पहनाना, देखो, ज़रा ना दुखाना)
(बड़ी नाज़ुक हैं कलाइयाँ अभी)

(अच्छा, तू इतना बता दे हमें)
(खन-खन खनकती है क्यूँ चूड़ियाँ?)
(माने ना कहना हमारा कोई)
(छन-छन छनकती है क्यूँ चूड़ियाँ?)

खन-खन करके दुल्हे राजा को बुलाएँ ये
कैसी बुद्धु है तू! ये भी जाने ना
छन-छन करके उनके दिल को बहलाएँ ये
मेरी बातों को तू काहे माने ना?

(अरे, धीरे से पहनाना, देखो, ज़रा ना दुखाना)
(बड़ी नाज़ुक हैं कलाइयाँ अभी)
(अरे, धीरे से पहनाना, देखो, ज़रा ना दुखाना)
(बड़ी नाज़ुक हैं कलाइयाँ अभी)

(पहना दे तू ऐसी चूड़ी हमें)
(जो सैयाँ राजा का दिल जीत ले)
(जादू कोई इनमें तू डाल दे)
(बिन डोर उनको इधर खींच ले)

हाँ, पूरी होंगी सारी तेरी ये तमन्नाएँ
जादूगरनी हैं ये मेरी चूड़ियाँ
रंग लाएँगी तुम्हारी ये दुआएँ भी
मिट जाएँगी दिलों की ये दूरियाँ

(अरे, धीरे से पहनाना, देखो, ज़रा ना दुखाना)
(बड़ी नाज़ुक हैं कलाइयाँ अभी)
(अरे, धीरे से पहनाना, देखो, ज़रा ना दुखाना)
(बड़ी नाज़ुक हैं कलाइयाँ अभी)

ओ, ले-ले, ले-ले, बन्नो, ले-ले, ले-ले, ले-ले, बन्नो, ले-ले
रंग वाली ये कँवारी चूड़ियाँ
ले-ले, ले-ले, गोरी, ले-ले, ले-ले, ले-ले, छोरी, ले-ले
लाली-लाली, प्यारी-प्यारी चूड़ियाँ

सजना को भाएँगे ये कंगना

(अरे, धीरे से पहनाना, देखो, ज़रा ना दुखाना)
(बड़ी नाज़ुक हैं कलाइयाँ अभी)
(अरे, धीरे से पहनाना, देखो, ज़रा ना दुखाना)
(बड़ी नाज़ुक हैं कलाइयाँ अभी)

(धीरे से पहनाना, देखो, ज़रा ना दुखाना)
(बड़ी नाज़ुक हैं कलाइयाँ अभी)
(अरे, धीरे से पहनाना, देखो, ज़रा ना दुखाना)
(बड़ी नाज़ुक हैं कलाइयाँ अभी)



Credits
Writer(s): Raju Singh, Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link