Peete Peete Kabhi Kabhi Yun (Duet)

पीते-पीते कभी-कभी यूँ जाम बदल जाते हैं
पीते-पीते कभी-कभी यूँ जाम बदल जाते हैं
जाम बदल जाते हैं
जाम बदल जाते हैं, अरे, काम बदल जाते हैं
लोगों के नाम बदल जाते हैं
लोगों के नाम बदल जाते हैं
पीते-पीते कभी-कभी यूँ जाम बदल जाते हैं

ये परवाना-ए-शमा मेहमाँ है इक रात का
ये परवाना-ए-शमा मेहमाँ है इक रात का
दिल की बातें छेड़ दूँ, डर है बस इस बात का

यहाँ से वहाँ तक जाने में
वहाँ से यहाँ तक आने में
लोग ये कहते हैं जी
लोग ये कहते हैं जी बंद लिफ़ाफ़े में भी

दिल के पैग़ाम बदल जाते हैं
पीते-पीते, अरे, पीते-पीते कभी-कभी यूँ जाम बदल जाते हैं

दो रुख़ हर तस्वीर के हैराँ हूँ मैं देख के
हैराँ हूँ मैं देख के
है इक चेहरा और भी चेहरे पे हर एक के
चेहरे पे हर एक के

नज़र को नज़र जो आता है
"फ़रेबी-नज़र" कहलाता है
नींद के इक झोंके से
नींद के इक झोंके से, आँख के इस धोखे से

राम और श्याम बदल जाते हैं
पीते-पीते, पीते-पीते कभी-कभी यूँ जाम बदल जाते हैं
जाम बदल जाते हैं, काम बदल जाते हैं
लोगों के नाम बदल जाते हैं
पीते-पीते कभी-कभी यूँ जाम बदल जाते हैं

पीते-पीते कभी-कभी यूँ जाम बदल जाते हैं
पीते-पीते कभी-कभी यूँ जाम बदल जाते हैं



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Anandji V Shah, Kalyanji Virji Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link