Sawan Ka Mahina Aa Gaya - From "Aisa Pyar Kahan"

दिन में हो गई रात अँधेरी
दिन में हो गई रात अँधेरी
मेरे प्यासे दिल पे तेरी
ज़ुल्फ़ों का बादल छा गया

सावन का महीना आ गया, ओ
सावन का महीना आ गया

हो, दिन में हो गई रात अँधेरी
दिन में हो गई रात अँधेरी
मेरी प्यासी रूह पे तेरी
प्रीत का काजल छा गया

सावन का महीना आ गया, हो
सावन का महीना आ गया
सावन का महीना आ गया, हाए
सावन का महीना आ गया

हो, ये रिमझिम सावन की झड़ियाँ
ये रिमझिम सावन की झड़ियाँ
प्यार के सहरों की लड़ियाँ

ये रिमझिम सावन की झड़ियाँ
प्यार के सहरों की लड़ियाँ
दूर नहीं अब मिलन की घड़ियाँ

मेरे नैनों की गलियों में
मेरे नैनों की गलियों में
तू सपने बिख़रा गया

सावन का महीना आ गया, आ गया
सावन का महीना आ गया
सावन का महीना आ गया, हाए
सावन का महीना आ गया

प्यार भरे दो दिल जब डोले
उनसे निकले प्यार के शोले
प्यार भरे दो दिल जब डोले
उनसे निकले प्यार के शोले
आग लगी ये हौले-हौले

इक आवारा पवन का झोंका
इक आवारा पवन का झोंका
शोलों को भड़का गया

सावन का महीना आ गया, हो
सावन का महीना आ गया

हो, दिन में हो गई रात अँधेरी
दिन में हो गई रात अँधेरी
मेरी प्यासी रूह पे तेरी
प्रीत का काजल छा गया

सावन का महीना आ गया, हो
सावन का महीना आ गया
सावन का महीना आ गया, हाए
सावन का महीना आ गया



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link