Rang Birangi Rakhee Lekar

रंग बिरंगी राखी लेके आई बहना
हो, राखी बँधवा ले मेरे वीर
हो, राखी बँधवा ले मेरे वीर

(रंग बिरंगी राखी लेके आई बहना)
(हो, राखी बँधवा ले मेरे वीर)
(बँधवा ले रे चंदा)
(राखी बँधवा ले मेरे वीर)

मैं ना चाँदी, ना सोने के हार माँगू
(हो, मैं ना चाँदी ना, भैया, सोने के हार माँगू)
हो, मैं ना चाँदी, ना सोने के हार माँगू
अपने भैया का थोड़ा सा प्यार माँगू
थोड़ा सा प्यार माँगू, १०० ना हज़ार माँगू

इस राखी में प्यार छुपा के लाई बहना
हो, राखी बँधवा ले मेरे वीर
(बँधवा ले रे चंदा)
(राखी बँधवा ले मेरे वीर)

नीले अंबर से तारे उतार लाऊँ
(हो, नीले अंबर से, भैया, तारे उतार लाऊँ)
हो, नीले अंबर से तारे उतार लाऊँ
या मैं चंदा की किरणों के हार लाऊँ
किरणों के हार लाऊँ, हँसती बहार लाऊँ

प्यार की बदली बन-बन के लहराई बहना
हो, राखी बँधवा ले मेरे वीर
(बँधवा ले रे चंदा)
(राखी बँधवा ले मेरे वीर)

कभी भैया ये बहना ना पास होगी
(हो, कभी भैया ये तेरी बहना ना पास होगी)
हो, कभी भैया ये बहना ना पास होगी
कहीं परदेस बैठी उदास होगी
बहना उदास होगी, मिलने की आस होगी

जाने कौन बिछड़ जाए कब भाई-बहना
हो, राखी बँधवा ले मेरे वीर
(बँधवा ले रे चंदा)
(राखी बँधवा ले मेरे वीर)

(रंग बिरंगी राखी लेके आई बहना)
(हो, राखी बँधवा ले मेरे वीर)
(बँधवा ले रे चंदा)
(राखी बँधवा ले मेरे वीर)



Credits
Writer(s): Madan Mohan, Raja Mehdi Ali Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link