Toofan Mein Giri Hain Meri Taqdeer

तूफ़ाँ में घिरी हैं मेरी तक़दीर की राहें
तक़दीर की राहें
रोती हैं मेरे हाल पे सावन की घटाएँ
सावन की घटाएँ
तूफ़ाँ में घिरी हैं मेरी...

रस्ते पे चलूँ कौन से, दिल तू ही बता दे?
रस्ते पे चलूँ कौन से, दिल तू ही बता दे?
मंज़िल मेरी बेनाम है
मंज़िल मेरी बेनाम है, तू राह दिखा दे

दुनिया में मिली हैं मुझे जीने की सज़ाएँ
जीने की सज़ाएँ
तूफ़ाँ में घिरी हैं मेरी...

जितनी भी हमें पास वो मंज़िल नज़र आई
जितनी भी हमें पास वो मंज़िल नज़र आई
उतनी ही हमें और भी...
उतनी ही हमें और भी मुश्किल नज़र आई

ये ग़म भी परेशान है, क्या हाल बताएँ?
क्या हाल बताएँ?
तूफ़ाँ में घिरी हैं मेरी तक़दीर की राहें
तक़दीर की राहें

तूफ़ाँ में घिरी हैं मेरी...



Credits
Writer(s): Jaikshan Shankar, Jaipuri Hasrat
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link