Har Aadmi Ko Bibi Ka

हाए, हाँ, एक बार कैलाश शिखर पर हुआ बहुत हंगामा
अरे, रूठ गई पार्वती जी, शिव जी को आया नहीं मनाना
तब भोलेनाथ ने श्री कृष्ण जी को पूछा, क्या पूछा?
"अरे, बोलो हे बनवारी, हे, गिरधारी, हे, किशन मुरारी
के कैसे आप १६ हज़ार को सँभालते थे?"
अरे, यहाँ तो एक नारी है भारी
तब श्री कृष्ण जी direct हमसे बोले, क्या बोले?
अरे, ओ, भोले

हर्र, हर्र, हर आदमी को बीवी का
Hmm, hmm, hmm, hmm, hmm

हर आदमी को बीवी का ग़ुलाम होना चाहिए
हर आदमी को बीवी का ग़ुलाम होना चाहिए
घर में आते-जाते ही सलाम होना चाहिए
प्रणाम होना चाहिए, सलाम होना चाहिए, प्रणाम होना चाहिए

अरे, mood में हो तो ये लक्ष्मी जी
अरे, mood में हो तो ये लक्ष्मी जी सभी सुखों की दाता
हाँ-हाँ, सभी सुखों की दाता
पर बिगड़ जाए तो बन जाए साक्षात कालिका माता
हाँ, साक्षात कालिका माता

मर्द की हालत मर्द ही जाने, कोई समझ ना पाए
इधर है बीवी, उधर नौकरी, बीच में झोले खाए
बेचारा बीच में झोले खाए

हाँ, बीवी को सँभाले नौकरिया छूट जाए रे
बीवी को सँभाले नौकरिया छूट जाए रे
नौकरिया सँभाले तो बीवी रूठ जाए रे, बीवी रूठ जाए

लेकिन, लेकिन कुछ भी हो जाए
अरे, घर को बनाए रखने को
Hmm, hmm, hmm, hmm, hmm
घर को बनाए रखने को ये काम होना चाहिए
श्रीमति जी को बिल्कुल आराम होना चाहिए, आराम होना चाहिए

आराम? हाँ
Huh, आज हमारी की शादी की सालगिरह थी, थी
तुम्हें घर जल्दी आना था, आना था
हम दोनों को बाहर जाना था, जाना था
किसी बड़े hotel में खाना-खाना था, खाना-खाना था
अब कौन बनाएगा खाना?
खाना? मेरी जानाँ, खाना पकाएगा तुम्हारा दीवाना
No tension, action, attention
Right turn to kitchen

Left, right, left
Left, right, left
Left, left, attention

ड-ड-ड़-डाँ
ड-ड-ड़-डाँ
ड-ड-ड़-डाँ
ड-ड-ड़-डाँ

आज ऐसा पकाऊँगा खाना, ओ, पूछो कैसा?
आज ऐसा पकाऊँगा खाना
उँगली चाटेगी, उँगली चाटेगी मेरी जानाँ
के मान जाएगी मेरी जान-ए-जानाँ

ड-ड-ड़-डाँ
ड-ड-ड़-डाँ

ये आटा है, ये शक़्क़र है
ये दाल है और ये चावल है
ये आलू है, अदरक है, मिर्ची है, नींबू है
प्याज है, बैंगन है, ककड़ी और कद्दू है
ये गाजर, ये गोभी, ये ताज़े टमाटर
ये इसका father और ये इसकी daughter
ये केला, ये केली, करेला, करेली
ये मूली बेचारी अकेली-अकेली, अकेली-अकेली

अरे, वड़ी don't worry हम भी अकेले हैं
Now making, very, very good
Delicious disco food

Hmm, hmm, ये cut, cut, cut, cut, cut गया, हा, हा, हा
ये पिट, पिट, पिट, पिट, पिट गया, हा, हा, हा
ये तल, तल, तल, तल, तल गया, हे, हे, हे
ये जल, जल, जल, जल, जल गया
आ, हा-हा-हा-हा-हा, ओ, हो-हो-हो-हो-हो
Hey, hey, hey, hey, hey, आ, हा-हा-हा-हा-हा

होशियार
Now everything is तैयार
खाना चटपटा और मसालेदार
अब आ जाओ मेरी सरकार
तुम्हें पुकारे कू, कू, तुम्हारा दिलदार

पहले आप
ना-ना, पहले आप
ना, ना, ना, पहले आप
पहले पति बाद में श्रीमति
पहले पति बाद में श्रीमति
ना-ना-ना-ना-ना, मान जाओ

मान जाओ मेरे कुँवर कन्हैया
ऐसे पकड़ो ना...
ऐसे पकड़ो ना मोरी कलैया
सात-सात रंगो की मिठैया
खाओ-खाओ मेरे रास रचैया
रे, खाओ-खाओ मेरे बँसी बजैया

ये गोकुल के हैं गुलाब जामुन, पंडरपुर का पुलाव
ये है पंडरपुर का पुलाव
लाओ, लाओ, लाओ, लाओ, लाओ
खाओ, खाओ, खाओ
ये झूमरीतलैया की जिलेबियाँ
तुम मज़े-मज़े से खाओ
कुँवर मेरे, मज़े-मज़े से खाओ

ऐसे ना शर्माओ, अ-ह
ऐसे ना घबराओ, ना-ना
ये पुणे की पकोड़ी, अ-ह
ये काशी की कचोड़ी, ओ-हो
कलकत्ते का कलाकांद
और दिल्ली के दही-बड़े
लाज, शरम सब छोड़ के खईए
हे, खईए हे, खईए, भरतपुर के भजिए रे भजिए
भरतपुर के भजिए

रहने दीजिए
और लीजिए
जी, जी, जी, जी, क्षमा कीजिए
और लीजिए, ना-ना-ना-ना बस कीजिए
और लीज़िए

पानी, पानी, पानी दीजिए
आई बात समझ में? आ गई

हर आदमी के नाम ये पैग़ाम होना चाहिए
जिसका जो है काम, वो ही काम होना चाहिए
हाँ, काम होना चाहिए
समझ गया भाई

अरे, जिसका जो है काम, वो ही काम होना चाहिए
काम होना चाहिए, काम होना चाहिए



Credits
Writer(s): Vishweshwar Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link