Baton Se Baat Na Banegi

बातों से बात ना बनेगी (हाँ!)
कुछ करके दिखाना होगा (अच्छा!)
बातों से बात ना बनेगी, कुछ करके दिखाना होगा
हमसे आँख मिला के, यहाँ जान से जाना होगा

तो, हो जाए, सामना हो जाए
(हो जाए, हो जाए, हो जाए, सामना हो जाए)
हो जाए!

बातों से बात ना बनाओ
अरे, दम है तो आँख मिलाओ (अच्छा!)
बातों से बात ना बनाओ
अरे, दम है तो आँख मिलाओ
मौत से जो डर जाए, वो और दीवाना होगा

तो, हो जाए, सामना हो जाए
(हो जाए, हो जाए, हो जाए, सामना हो जाए)
(हो जाए!)

मिलने से पहले सुना था बड़ा नाम (अ-हा-हा)
जैसा सुना नाम, वैसा देखा नहीं काम
माना मैंने, मैं तो हूँ आवारा, बदनाम
देखा मुझे अभी कहाँ, देखा मेरा काम

अब तो देखें क्या ग़ज़ब हो
अब तो देखें क्या ग़ज़ब हो
कब से था इंतज़ार

अरे, बचके, बचके, बचके, मेरी जाँ, बचके
हमसे आँख मिलाना ज़रा बचके

तो हो जाए, सामना हो जाए
(हो जाए, हो जाए, हो जाए, सामना हो जाए)
(हो जाए!)

छुपे है नक़ाबों में भी यहाँ कई चोर
परदा उठा के कहो, देखें मेरी ओर
परदे उठेंगे तो मचेगा ऐसा शोर
फिर ना बचोगे, ना चलेगा कोई ज़ोर

वो नज़ारा देखना है...
वो नज़ारा देखना है हमको भी इक बार

बचके, बचके, बचके, दीवाने, बचके
हमसे आँख मिलाना ज़रा बचके

तो, हो जाए, सामना, हो जाए
(हो जाए, हो जाए, हो जाए, सामना हो जाए)
(हो जाए!)

आया जो शिकारी यहाँ, हो गया शिकार
आया जो खिलाड़ी यहाँ, गया बाज़ी हार
अरे, होता होगा, अब ये ना होगा, सरकार
अपना तो ख़ाली जाए नहीं कोई वार (ah!)

जो हैं गरज़ते, वो ना बरसते
जो हैं गरज़ते, वो ना बरसते
सुनते आएँ हैं, यार

अरे, बचके, बचके, बचके, मेरी जाँ, बचके
हमसे आँख मिलाना ज़रा बचके
बातों से बात ना बनेगी, कुछ करके दिखाना होगा
हमसे आँख मिलाके, यहाँ जान से जाना होगा

तो, हो जाए, सामना हो जाए
(हो जाए, हो जाए, हो जाए, सामना, हो जाए)
(हो जाए!)

(बचके, बचके, बचके, मेरी जाँ, बचके)
(हमसे आँख मिलाना ज़रा बचके)
(बचके, बचके, बचके, दीवाने, बचके)
(हमसे आँख मिलाना ज़रा बचके)



Credits
Writer(s): Anandji Kalyanji, Vishweshwar Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link