Aage Aage Woh Chale

अरे, हाँ, आगे-आगे वो चले, पीछे सारी दुनिया
दिन ना देखे, रात ना देखे, पीछे पड़ी है दुनिया
आगे-आगे वो चले, पीछे सारी दुनिया
दिन ना देखे, रात ना देखे, पीछे पड़ी है दुनिया

और नहीं
और नहीं कोई और नहीं, वो तो है रुपैया
(रुपैया, रुपैया)

रुपैया गोल-गोल चाँद सा रुपैया
कैसा है ये ख़्वाब सा रुपैया
(गोल-गोल चाँद सा रुपैया)
(कैसा है ये ख़्वाब सा रुपैया)

Money, money, ए, money
Money, money, हो, money
(Money, money, ए, money)
(Money, money, ओ, money)

आँ, हर किसी की यही तमन्ना, अपना ये हो जाए
लेकिन इसको पकड़ो तो ये तो भागा जाए
हर किसी की यही तमन्ना, अपना ये हो जाए
लेकिन इसको पकड़ो तो ये तो भागा जाए (अरे, ये तो भागा जाए)

ये हाथ लगे तो ख़ुशहाली, इसका मिलना दीवाली, हाँ
(इसका मिलना दीवाली)
ऐसा ये मतवाला है, जादू सब पे डाला है
दुनिया का रखवाला है, सबको इसने पाला है
(सबको इसने पाला है)

और नहीं
और नहीं कोई और नहीं, ये तो है रुपैया
(रुपैया, रुपैया)

रुपैया गोल-गोल चाँद सा रुपैया
कैसा है ये भागता रुपैया, हाँ-हाँ
(गोल-गोल चाँद सा रुपैया)
(कैसा है ये भागता रुपैया)

तू जो मिल जाए ती अपना शीश-महल बन जाए
शीश-महल का राजा मैं और रानी तू हो जाए
तू जो मिल जाए ती अपना शीश-महल बन जाए
शीश-महल का राजा मैं और रानी तू हो जाए
(हाँ-हाँ, रानी तू हो जाए)

हाँ, ऐसा नसीबा खुल जाए, यार हमारा मिल जाए
(यार हमारा मिल जाए)

ये है तो शराफ़त है, ये है तो मोहब्बत है
इसके साथ ज़माना है, इसके साथ ही जन्नत है (इसके साथ ही जन्नत)
यही है इज़्ज़त, यही है शोहरत, यही है इज़्ज़त, यही है शोहरत
ये है सबको प्यारा (ये है सबको प्यारा)
यही है उल्फ़त, यही इबादत, ये है ख़ुदा हमारा (ये है ख़ुदा हमारा)

अरे, और नहीं
और नहीं कोई और नहीं, ये तो है रुपैया
(रुपैया, रुपैया)

रुपैया गोल-गोल चाँद सा रुपैया
खिड़की-खिड़की झाँकता रुपैया, हाँ
(गोल-गोल चाँद सा रुपैया)
(खिड़की-खिड़की झाँकता रुपैया)

आगे-आगे वो चले, पीछे सारी दुनिया
दिन ना देखे, रात ना देखे, पीछे पड़ी है दुनिया

(Money, money, ए, money)
(Money, money, ओ, money)
(Money, money, ए, money)
(Money, money, ओ, money)

(Money, money, ए, money)
(Money, money, ओ, money)
(Money, money, ए, money)
(Money, money, ओ, money)



Credits
Writer(s): Vishweshwar Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link