Sari Duniya Mein Dekhe Hain

सारी दुनिया में देखे हैं
दो अनपढ़ नादान
एक तुम, दूजे भगवान
एक तुम, दूजे भगवान

सारी दुनिया में देखे हैं
दो अनपढ़ नादान
एक तुम, दूजे भगवान
एक तुम, दूजे भगवान

जिसने ये संसार बनाया
बोलो, किसने उसे पढ़ाया?

जिसने ये संसार बनाया
बोलो, किसने उसे पढ़ाया?
दुनिया को सिखलाने वाला
किसके घर से सीख के आया?

इस पर भी वो नाम का भोला
बाँटे सब को ज्ञान
बाँटे सब को ज्ञान

सारी दुनिया में देखे हैं
दो अनपढ़ नादान
एक तुम, दूजे भगवान
एक तुम, दूजे भगवान

कहाँ पढ़े ये चाँद-सितारे?
जो देते जग को उजियारे

कहाँ पढ़े ये चाँद-सितारे?
जो देते जग को उजियारे
उस ज्ञानी से मुरख अच्छा
जो दुनिया के काम सँवारे

पास है जिसके धन सेवा का
वो सच्चा धनवान
वो सच्चा धनवान

सारी दुनिया में देखे हैं
दो अनपढ़ नादान
एक तुम, दूजे भगवान
एक तुम, दूजे भगवान



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Ravi Shankar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link