Dekho Yeh Zamana Kare Yaron Se

रद्दी, पप्पी, लल्ली, ए, लल्ली, पप्पी, रद्दी
देखो ये ज़माना करे यारों से भी छद्दी
रद्दी, पप्पी, लल्ली, ए, लल्ली, पप्पी, रद्दी
देखो ये ज़माना करे यारों से भी छद्दी पिछद्दी
रद्दी, पप्पी, लल्ली, ए, लल्ली, पप्पी, रद्दी

नज़र नेकी-नेकी कहे, "माल है पराया"
हुज़ूर किस बाग से ये फूल है चुराया?
नज़र नेकी-नेकी कहे, "माल है पराया"
हुज़ूर किस बाग से ये फूल है चुराया?

ग़ज़ब का ये डाका, ग़ज़ब की ये चोरी
चमन में भी रहना, बहार से भी छद्दी

रद्दी, पप्पी, लल्ली, ए, लल्ली, पप्पी, रद्दी
देखो ये ज़माना करे यारों से भी छद्दी
रद्दी, पप्पी, लल्ली, ए, लल्ली, पप्पी, रद्दी

ये दुनिया जो बेचती है, प्यार भी, वफ़ा भी
जो बस चले बेचते ये अपना ख़ुदा भी
ये दुनिया जो बेचती है, प्यार भी, वफ़ा भी
जो बस चले बेचते ये अपना ख़ुदा भी

भँवर में फँसे तो किनारों को पुकारे
जो पार लग जाएँ तो किनारों से भी छद्दी

रद्दी, पप्पी, लल्ली, ए, लल्ली, पप्पी, रद्दी
देखो ये ज़माना करे यारों से भी छद्दी
रद्दी, पप्पी, लल्ली, ए, लल्ली, पप्पी, रद्दी

भूल गया प्यार किया गाँव को ज़माना
कि शम्मा से भी झूठ-मूठ खेले परवाना
भूल गया प्यार किया गाँव को ज़माना
कि शम्मा से भी झूठ-मूठ खेले परवाना

कहाँ का जल जाना, कहाँ का मर जाना
कि दिलवाले करे दिलदारों से भी छद्दी

रद्दी, पप्पी, लल्ली, ए, लल्ली, पप्पी, रद्दी
देखो ये ज़माना करे यारों से भी छद्दी
रद्दी, पप्पी, लल्ली, ए, लल्ली, पप्पी, रद्दी



Credits
Writer(s): Mohan Madan, Rajinder Krishan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link