Mere Man Ke Andh Tamas Mein, Pt. 1

(जय-जय माँ, जय-जय माँ)
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)

मेरे मन के अंध तमस में ज्योतिर्मयी उतरो
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)

मेरे मन के अंध तमस में ज्योतिर्मयी उतरो
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)

मेरे मन के अंध तमस में ज्योतिर्मयी उतरो
मेरे मन के अंध तमस में ज्योतिर्मयी उतरो
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)

कहाँ यहाँ देवों का नंदन?
(कहाँ यहाँ देवों का नंदन?)
मलयाचल का अभिनव चंदन
(मलयाचल का अभिनव चंदन)

कहाँ यहाँ देवों का नंदन?
मलयाचल का अभिनव चंदन
मेरे उर के उजड़े वन में करुणामयी विचरो

मेरे मन के अंध तमस में ज्योतिर्मयी उतरो
मेरे मन के अंध तमस में ज्योतिर्मयी उतरो
मेरे मन के अंध तमस में ज्योतिर्मयी उतरो

(जय-जय माँ, जय-जय माँ)
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)

नहीं कहीं कुछ मुझ में सुंदर
(नहीं कहीं कुछ मुझ में सुंदर)
काजल सा काला ये अंतर
(काजल सा काला ये अंतर)

नहीं कहीं कुछ मुझ में सुंदर
काजल सा काला ये अंतर
प्राणों के गहरे गह्वर में ममतामयी विहरो

मेरे मन के अंध तमस में ज्योतिर्मयी उतरो
मेरे मन के अंध तमस में ज्योतिर्मयी उतरो
मेरे मन के अंध तमस में ज्योतिर्मयी उतरो
मेरे मन के अंध तमस में ज्योतिर्मयी उतरो
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)

मेरे मन के अंध तमस में ज्योतिर्मयी उतरो
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)

(जय-जय माँ, जय-जय माँ)
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)
(जय जय माँ, जय-जय माँ)
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)

(जय-जय माँ, जय-जय माँ)
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)

(जय-जय माँ, जय-जय माँ)
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)
(जय-जय माँ, जय-जय माँ)



Credits
Writer(s): Dhiman Jagjit Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link